in ,

एमएस धोनी के लिए बुरी खबर, चेन्नई का ट्रॉफी जीतने का सपना टूटने के कागार पर…

काइल जैमीसन चोट के वजह से 3-4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

Legends league cricket एमएस धोनी Why MS Dhoni cannot play any 'Legends' tournament'

MS Dhoni: साल 2022 में इंडियन टी-20 लीग 2023 के मिनी ऑक्शन के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई ने सबको चौंकाते हुए कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा था। चेन्नई अपने युवा ऑल राउंडर सैम करन को तो नहीं रिटेन कर पाई लेकिन उन्होंने इससे भी बड़ा हुक्कम का इक्का अपने पाले में लाया। चेन्नई ने बेन स्टोक्स को आगामी सीजन के लिए 16.25 करोड़ में खरीदकर सबको हैरान कर दिया था।

हालांकि, अब चेन्नई की टीम और एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर चेन्नई और धोनी को बड़ा झटका लगा है। टीम ने काइल जैमीसन को अपने पाले में शामिल किया था लेकिन अब खबर है कि वह चोट के कारण 3-4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

बता दें कि काइल जैमीसन को चेन्नई ने नीलामी के दौरान 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में जैमीसन की गैरमौजूदगी से चेन्नई को बड़ा झटका लगेगा। इसके साथ ही अब फैंस ने अपने विचार साझा करने शुरू कर दिए हैं कि ऐसे समय में धोनी को क्या करना चाहिए।

आइए देखें एमएस धोनी को (MS Dhoni) फैंस के सुझाव

बात करें इंडियन टी-20 लीग की तो आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात अपने होम ग्राउन्ड में धोनी की टीम चेन्नई से भिड़ेगी। साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट रही है। लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

खबर है कि एमएस धोनी अपना आखिरी इंडियन टी-20 लीग खेलेंगे। ऐसे में वह जरूर चाहेंगे की आखिरी बार वह ट्रॉफी जीतें। जैमीसन के टीम से बाहर होने के बाद चेन्नई को बड़ा झटका लगा है। आइए देखें अभी कौन से खिलाड़ी टीम में हैं और चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा है।

चेन्नई

रिटेन किए गए खिलाड़ी

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा

खरीदे गए खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिद्धू, अजय मंडल, भगत वर्मा

5 best tips to win 1v1 fights in Free Fire

Free Fire में 1v1 फाइट्स जीतने के लिए 5 बेहतरीन टिप्स; इसके बाद कोई नहीं हरा पाएगा…

Lionel Messi (Image Credit- Twitter)

लियोनल मेसी बार्सिलोना में वापसी के इच्छुक, स्पेनिश जर्नलिस्ट ने किया दावा