Advertisment

धोनी की सेना फिर से ट्रॉफी जीतने को है तैयार, चेन्नई में MS Dhoni खिलाड़ियों को देंगे टिप्स

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल भी होगा। ऐसे में धोनी (Dhoni) इस बार खिलाड़ियों को अगले साल की रणनीति के बारे में भी बताएंगे। अब देखना है कि चेन्नई की टीम कैसी प्रदर्शन करती है।

author-image
Joseph T J
New Update
CSK

Chennai Super Kings

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। यह संभवतः महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल भी होगा। ऐसे में धोनी (Dhoni) इस बार खिलाड़ियों को अगले साल की रणनीति के बारे में भी बताएंगे। इस आईपीएल में हो सकता है कि धोनी अपना उत्तराधिकारी भी ढूंढ लेंगे। 

Advertisment

मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई अपना कैंप शुरू करेगी

आईपीएल के लिए धीरे-धीरे सभी टीमें ने अपना-अपना कैंप शुरू कर दिया है। चेन्नई की टीम भी अपना कैंप जल्द ही शुरू करेगी। ऐसी खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स मार्च के पहले सप्ताह में अपना कैंप शुरू करेगी। जिसके बाद धोनी सभी खिलाड़ियों को उसके रोल के बारे में बताएंगे। 

पिछले सीजन में घुटने की दर्द से जुझने के बाद भी धोनी ने सभी मुकाबले खेले और टीम को चैंपियन भी बनावा दिया। सीजन खत्म होते ही धोनी ने धुटने की ऑपरेशन करवा ली। अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और यकीनन IPL 2024 में अपनी CSK टीम को 6वीं ट्रॉफी जिताने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। 

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड

अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश. 

MS Dhoni