in ,

‘इससे चिंदी वजह नहीं मिली क्या’ महिला टी-20 लीग के ऑक्शन के लिए होटल नहीं मिलने की खबर पर फैंस ने मचाया बवाल

महिला इंडियन टी-20 लीग के लिए फ्रेंचाईजी ने जमकर लुटाए पैसे 

जय शाह Jay Shah. (Photo Source: Twitter)
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

महिला इंडियन टी-20 लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 11 या 13 फरवरी को नई दिल्ली या मुंबई में होने की संभावना है, जिसपर इंडियन क्रिकेट बोर्ड इस सप्ताह अंतिम निर्णय लेगा।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआत में मुंबई में 6 फरवरी को नीलामी की मेजबानी करने की योजना बनाई थी, जिसमें पांच नई स्थापित फ्रेंचाइजी को उद्घाटन सीजन की तैयारी के लिए एक महीने का समय दिया गया था। बता दें कि महिला लीग का आयोजन 4 से 24 मार्च तक होने की उम्मीद है।

महिला इंडियन टी-20 लीग के लिए फ्रेंचाईजी ने जमकर लुटाए पैसे

सबसे पहले, पांच लीग फ्रेंचाइज़ी मालिकों में से अधिकांश के पास संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 और दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग में भी क्लब हैं, जिनमें से दोनों क्रमशः 11 और 12 फरवरी को फाइनल आयोजित करेंगे।

पांच फ्रेंचाइजी को तीन आईपीएल टीमों के मालिकों – मुंबई, बैंगलोर, और दिल्ली – के साथ-साथ अडानी ग्रुप और कैप्री ग्लोबल द्वारा कुल 4669.99 करोड़ रुपये (लगभग 572.78 मिलियन अमरीकी डालर) में अधिग्रहित किया गया था। यह महिला क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी डील है।

जानें किसके झोली में गिरी कौन सी टीम?

  1. बता दें अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रुपये में खरीदी है।
  2. इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को मुंबई की टीम मिली है। इसकी कुल कीमत 912.99 करोड़ रुपये में बिकी है।
  3. महिला लीग की तीसरी टीम रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट को बेंगलोर की टीम मिली है। ये टीम 901 करोड़ रुपये में बिकी है।
  4. महिला लीग की चौथी टीम दिल्ली की है, जो JSW जेएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी है। इस टीम की कीमत 810 करोड़ रुपये है।
  5. पांचवी टीम लखनऊ की होगी। इसमें कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कब्जा किया है। लखनऊ की टीम की कीमत 757 करोड़ रुपये है।

लेकिन, अब खबरें सामने आई हैं कि शादियों के सीजन के चलते बोर्ड को नीलामी के लिए होटल लेने में दिक्कत आ रही है। इस खबर को सुनते ही फैंस ने जमकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल किया है। 

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

 

कौन है सर्वश्रेष्ठ? लियोनेल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रोमन वेडेनफेलर ने किया चयन

Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

‘दिल से बुरा लगता है भाई’, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भी पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका तो फैन्स का फूटा गुस्सा