Advertisment

IPL 2024: 5 भारतीय खिलाड़ी अगर आईपीएल के एक भी मैच में हुए फ्लॉप तो T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से हो जाएंगे बाहर

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल से कई खिलाड़ियों की नजर जून में होने वाले वर्ल्ड कप पर भी रहेगा।

author-image
Joseph T J
New Update
shivam dubey

Rinku Singh & Shivam Dubey

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल से कई खिलाड़ियों की नजर जून में होने वाले वर्ल्ड कप पर भी रहेगा। आईपीएल ने कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उन्हें होने वाले वर्ल्ड कप में टीम में स्थान दिला सकता है। आज हम ऐसे 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। 

Advertisment

इन 5 खिलाड़ियों को आईपीएल का प्रदर्शन दिलाएगा वर्ल्ड कप का टिकट 

1. रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad)

devon conway and ruturaj

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड को इस बार और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। डेवोन कॉनवे शुरुआत मुकाबले के लिए टीम से बाहर हो गए। ऐसे में रन बनाने की जिम्मदारी रुतुराज पर आ गई है। रुतुराज इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह भी बना सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम में रुतुराज के लिए जगह बनाना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। ऐसे में रुतुराज को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। 

2. शिवम दुबे (Shivam Dube)

SHIAVM DUBE

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स के एक और खिलाड़ी शिवम दुबे पर सबकी नजर रहेगी। शिवम दुबे को जब भी मौका मिला उन्होंने रन बनाने का कोई कसर नहीं छोड़ा है। पिछले सीजन में भी शिवम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक पांड्या के चोटिल रहने के बाद शिवम दुबे को मौका दिया गया था। दुबे ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इस आईपीएल में भी दुबे अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी स्थान पक्का कर सकते हैं। जिसके लिए दुबे को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हार्दिक पांड्या के कड़ी टक्कर देने के लिए शिवम को कुछ उसी तरह की प्रदर्शन की जरूरत होगी। 

3. रिंकू सिंह (Rinku Singh)

Rinku Singh (Source: Twitter)

आईपीएल के पिछले सीजन के हीरो रहे रिंकू सिंह ने टी20 में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ऐसे में रिंकू को इस सीजन भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी जिसके लिए वो जाने जाते हैं। रिंकू को अब तक जितने मौके मिले उससे तो लग रहा है कि रिंकू को वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है। हालांकि इस दौरान रिंकू को अपना प्रदर्शन जारी रखना होगा और टीम के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेलनी होगी। 

4. शुभमन गिल (Shubman Gill)

Hardik Pandya and Shubman Gill

गुजरात टाइंट्स के कप्तान शुभमन गिल टी20 में स्थान पक्का नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इस बार शुभमन के पास भी बढ़िया मौका होगा जहां वो अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ सके। शुभमन अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। इसके बाद शुभमन गुजरात की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल में पिछले बार की तरह ही शुभमन को प्रदर्शन करना होगा तब जाकर उनकी जगह वर्ल्ड कप के लिए टीम में बन पाएगी। 

5. तिलक वर्मा (Tilak Varma)

IND vs WI T20 Dewald Brevis and Tilak Varma VIDEO: तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर तिलक वर्मा पर भी सबकी नजर रहेगी। तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि उनके पास कितनी काबिलियत है। तिलक वर्मा अभी चल रहे डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर आईपीएल शुरू होने से पहले ही अपने फॉर्म का संकेत दे दिया है। तिलक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते हैं। 

उम्मीद है कि इस लिस्ट में 2-3 खिलाड़ी तो वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह बना लेंगे। बस देखना है कि ये 5 खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं और सेलेक्टर्स का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने में सफल हो पाते हैं या नहीं। 

IPL 2024