/sky247-hindi/media/post_banners/wi1VJUU4g2rv3vn1r6cw.jpg)
Mumbai Indians
IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 2020 के बाद ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। इस बार मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी जीतने के लिए अपना कप्तान तक बदल दिया। हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। आज हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनकी बात कम होती पर उनके प्रदर्शन से टीम खिताब जरूर जीत सकती है।
5 खिलाड़ी जो अपने प्रदर्शन से टीम को बना सकते हैं चैंपियन
1. ईशान किशन (Ishan Kishan)
/sky247-hindi/media/media_files/kTlDvLa7GiFCwkxMGDvw.jpg)
ईशान किशन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। ईशान को मुंबई ने लगभग 16 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। जिसके बाद ईशान का पिछला सीजन ठीक-ठाक रहा। शुरुआती मैच में जल्द आउट होने के बाद ईशान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। पिछले साल मुंबई क्वालिफायर में गुजरात से हार कर बाहर हो गया था। अगर टीम को ट्रॉफी जीतनी है तब ईशान किशन को शानदार प्रदर्शन करना होगा। उनके प्रदर्शन पर टीम का भविष्य और उनका भविष्य भी निर्भर करता है।
2. टिम डेविड (Tim David)
/sky247-hindi/media/media_files/bmJI7gdvgVyQf7baIq8G.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम डेविड बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मुंबई और ऑस्ट्रेलिया को कई मैच अपने दम पर जीत दिलाई है। अभी हाल में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 10 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस टीम में इतने स्टार खिलाड़ी हैं कि टिम डेविड की बात ही नहीं हो पाती है। लेकिन अगर अंत में टिम डेविड बल्ले से तेजी रन बनाने में सफल रहे तब टीम जरूर खिताब जीत जाएगी।
3. पीयूष चावला (Piyush Chawla)
/sky247-hindi/media/media_files/arDAbtcVQOw6fP7uk2Hr.jpg)
भारत के वेटरन स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अकेले दम पर स्पिन गेंदबाजी को संभाला और टीम को महत्वपूर्ण झटके भी दिए। जिसके दम टीम प्लेऑफ में पहुंच सकी थी। टीम को पीयूष चावला से इस बार भी वहीं उम्मीद होगी। पीयूष चावला टी20 के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। इसलिए टीम और कप्तान उनपर पूरा भरोसा करते हैं। अगर पीयूष चावला इस सीजन लय में रहे तब टीम को ट्रॉफी जीतने से कोई रोक नहीं सकता है।
4. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)
/sky247-hindi/media/post_banners/mPMXZixbo6g7GCVPoDe8.jpg)
मुंबई इंडियंस ने इस मोहम्मद नबी को अपने साथ जोड़ा है। अफगानिस्तान का यह स्पिनर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना योगदान देने में माहिर है। मोहम्मद नबी गेंद के साथ विकेट बड़े आसानी से चटका सकते हैं। वहीं बल्लेबाजी में छ्क्के भी आसानी से लगा लेते हैं। मुंबई इंडियंस की कमजोर कड़ी स्पिन थी जो नबी के आने से अब मजबूत लगने लगी है। टीम को नबी से बहुत उम्मीदें होगी। अगर नबी उम्मीद पर खरे उतरते हैं तब मुंबई आराम से ट्ऱॉफी जीत सकती है।
5. आकाश मधवाल (Akash Madhwal)
/sky247-hindi/media/media_files/7wDcd1BfrkqA5pBy7lgl.jpg)
पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने के बाद आकाश मधवाल प्रमुख गेंदबाज में शुमार हो गए थे। बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में विकेट भी चटकाए और बल्लेबाजों को रन भी बनाने नहीं दिया। अब इस बार तो आकाश का साथ बुमराह भी देते नजर आएंगे। अगर आकाश ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर दिया तब मुंबई से दूसरी टीम को जीतना काफी मुश्किल हो जाएगी।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला , आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (एलएसजी से), हार्दिक पंड्या (जीटी से), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा ।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)