Advertisment

IPL 2024: बीच सीजन में शिखर धवन से छीनी जाएगी PBKS की कप्तानी, इन 3 प्लेयर्स को बनाया जाएगा कप्तान

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए पंजाब किंग्स की टीम तैयार है। इस टीम ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जिससे टीम अब मजबूत नजर आ रही है। खिखर धवन के अलावा इन तीन खिलाड़ियों को टीम मैनजेमेंट कप्तान बना सकती है।

author-image
Joseph T J
New Update
Punjab team. (Photo Source: BCCI)

Punjab Kings

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए पंजाब किंग्स की टीम तैयार है। इस टीम ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जिससे टीम अब मजबूत नजर आ रही है। पिछले सीजन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सफर अच्छा नहीं रहा था। अगर इस सीजन भी पंजाब का सफर ठीक नहीं रहता है तो शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  को कप्तानी से हटा कर नए कप्तान को जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

Advertisment

3 खिलाड़ी जो शिखर के बाद बनेंगे कप्तान 

1. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन अब मुख्य सदस्य बन गए हैं। लिविंगस्टोन ने आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों ने प्रदर्शन करके पंजाब की टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में कामयाब भी रह चुके हैं। शिखर के बाद लियाम लिविंगस्टोन को कप्तानी के तौर पर देखा जा सकता है। 

Advertisment

2. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

जॉनी बेयरस्टो के पास जितना अनुभव है अगर वो उस हिसाब से प्रदर्शन करते हैं तो पंजाब की टीम सभी टीमों के टक्कर आराम से देंगी। जॉनी बेयरस्टो ने कुछ मैचों में कप्तानी भी की है। ऐसे में अगर मैनेजमेंट अनुभवी खिलाड़ी के पास जाता है तब वो जॉनी बेयरस्टो को कप्तानी देने के बारे में सोच सकता है। 

3.  जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में भी अपनी पहचान बना ली है। ऐसे में अगर टीम लंबे समय तक कप्तान का विकल्प तलाश करेगी तो जितेश सबसे अच्छे ऑप्शन होंगे। जितेश विकेट कीपर भी हैं और विकेट कीपर को गेम अच्छे से पता होता है कि मैच किस तरफ जा रहा है। अगर टीम युवा पर दांव खेलेगी तब जितेश सबसे सही विकल्प होंगे।

PBKS की पूरी टीम: शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह । 

IPL