आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स का पिछला कुछ सीजन अच्छा रहा है। टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन फाइनल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। अगर संजू सैमसन की जगह इन 3 खिलाड़ियों को कप्तान बना दिया जाए तब शायद राजस्थान की किस्मत बदल सकती है।
3 खिलाड़ी जिनके कप्तान बनते ही जीत सकती राजस्थान ट्रॉफी
जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी का भार संभालना में कोई मुश्किल नहीं होगी। जोस बटलर अपनी पारी से राजस्थान को कई मुकाबले में जीत दिला चुके हैं। उन्होंने कई ऐसी पारी खेली जो बाकियों की बस की बात नहीं है। अगर ट्रॉफी का सूखा टीम खत्म करना चाहती है तो जोस बटलर को कप्तान बनाया जा सकता है।
रविचंद्रन अश्विन
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। अश्विन के पास जो अनुभव है और उनके पास क्रिकेट के लेकर दिमाग है शायद ही अभी किसी के पास भी हो। अगर टीम मैनेजमेंट अश्विन को कप्तानी का जिम्मेदारी सौंप देती है तब अश्विन जरूर कुछ कारनामा कर सकते हैं।
रोवममैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के टी20 के कप्तान रोवमैन पॉवेल भी टीम के पास कप्तानी का अच्छा विकल्प है। पॉवेल हिटर बल्लेबाज हैं जो लंबे-लंबे छक्के में डील करते हैं। राजस्थान की टीम ने इस साल ही पॉवेल को अपने साथ जोड़ा है। अगर टीम कप्तानी में कुछ नया करना चाहती है तो पॉवेल को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
राजस्थान की पूरी टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम ज़म्पा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।