Advertisment

IPL 2024: GT के इस 3.6 करोड़ वाले प्लेयर का हुआ भयानक रोड एक्सीडेंट, मंडरा रहा है टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

IPL 2024 शुरू होने से पहले गुजरात टाइंट्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। रांची के रहने वाले युवा बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) का 2 मार्च को बाइक एक्सीडेंट हो गया।

author-image
Joseph T J
New Update
MINZ

Robin Minz

IPL 2024 शुरू होने से पहले गुजरात टाइंट्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। रांची के रहने वाले युवा बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) का 2 मार्च को बाइक एक्सीडेंट हो गया। इस हादस में 21 वर्षीय विकेटकीपर बाल-बाल बच गए। मिंज उन युवा खिलाड़ियों में से एक थे, जिसके लिए बड़ी बोली लगाई गई थी। रॉबिन मिंज जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले थे। अब देखना होगा कि कब वो टीम के जुड़ पाते हैं। 

Advertisment

बाइक एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे मिंज

2 मार्च रविवार को यह घटना हुई, जिसके बाद रॉबिन को निगरानी में रखा गया है। हालांकि रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज ने बताया है कि रॉबिन बिल्कुल ठीक है। रॉबिन के पिता ने कहा, "कल जब वह घर वापस जा रहा था, तो उसकी बाइक फिसल गई और रॉबिन बाल-बाल बच गया। बाइक थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन रॉबिन ठीक है।" घटना के वक्त रॉबिन अपनी कावासाकी निंजा सुपरबाइक चला रहा था।

आईपीएल 2024 की नीलामी में रॉबिन मिंज का रहा बोलबाला

Advertisment

दिसंबर 2023 में आईपीएल नीलामी के दौरान रॉबिन मिंज की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। रॉबिन मिंज को शामिल करने के लिए मुंबई, चेन्नई और गुजरात में कड़ी टक्कर देखने को मिली। 20 लाख के बेस प्राइस वाले रॉबिन मिंज को गुजरात ने 18 गुना अधिक भुगतान करके 3.60 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल में पहली बार किसी आदिवासी व्यक्ति को शामिल किया गया है। रॉबिन आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी भी बन गए हैं। 

रांची में हुए टेस्ट मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातें भी हुई। शुभमन गिल ने एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की और हाल चाल भी जाना था। जिसके बाद शुभमन रांची से निकल गए। 

robin minz