Advertisment

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को क्यों दिल्ली की जगह विशाखापत्तनम में दिया गया मैच, बीसीसीआई ने दिल्ली के साथ खेला बड़ा खेला

पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenge Bangalore) के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इस शेड्यूल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक भी दिल्ली में नहीं दिए गए हैं।

author-image
Joseph T J
New Update
delhi

Delhi Capitals

IPL 2024 के शुरुआती मैचों की शेड्यूल जारी कर दी गई। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenge Bangalore) के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इस शेड्यूल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक भी दिल्ली में नहीं दिए गए हैं। जारी किए गए शेड्यूल में दिल्ली को पांच मुकाबले खेलने हैं। खास बात यह है कि दिल्ली के मैच दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे। 

Advertisment

विशाखापत्तनम होगा दिल्ली का होम ग्राउंड

दिल्ली की टीम पांच मैचों में दो मैच अपने घर पर खेलेगी। लेकिन यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं होगा। दिल्ली ने शुरुआती मुकाबले के लिए अपना नया घर तलाश किया है। दिल्ली के होम मैच अब विशाखापत्तनम खेले जाएंगे। 

क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के मैच तुरंत ही खत्म होंगे जिसके बाद विकेट बनाने का और बाकी चीजें सही करने का समय नहीं रहता। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फिक्स्चर की मेजबानी के कारण मैदान पर संभावित टूट-फूट की चिंताओं के कारण दिल्ली में मैचों का शेड्यूल करने का विकल्प नहीं चुना है।

Advertisment

मैदान की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है यह फैसला  

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे फेज के मुकाबले दिल्ली में खेले जाने हैं। दिल्ली में 5 से 17 मार्च तक महिला क्रिकेटरों का मुकाबला रहेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। एलिमिनेटर और फाइनल सहित डब्ल्यूपीएल का दूसरा भाग अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। मैदान पर लगातार 11 मैचों के बाद बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी दोनों ने मैदान की स्थिति को लेकर अनिश्चितता व्यक्त की है।

बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि इसके बाद जारी शेड्यूल में दिल्ली अपने घर वाला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेलेगा। 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 

Delhi Capitals