/sky247-hindi/media/post_banners/sE2KK3x7sNR0qaNSDj8u.jpg)
IPL Auction 2024: मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई के कोका-कोला एरिना में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस बार ऑक्शन में सिर्फ 77 स्लॉट भरने हैं जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। इस आईपीएल नीलामी के लिए कम से कम 23 खिलाड़ियों ने खुद का 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस रेंज में अपना पंजीकरण कराया है, जबकि 13 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खुद को रखा है।
333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 116 है, अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 215 है। यह पहली बार है कि आईपीएल नीलामी देश के बाहर आयोजित की जा रही है।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अधिकतम 38.15 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास सबसे कम 14.5 करोड़ रुपये हैं। हाल ही में हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में जाना काफी चर्चा में रहा है। वहीं, उसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाना यह ऐलान फैंस के बीच बेहद ही बवाल मचा रहा है।
आईपीएल नीलामी कहां (वेन्यू) हो रही है? - IPL Auction 2024 Venue Details?
आईपीएल ऑक्शन दुबई के कोका-कोला एरिना में हो रही है।
19 दिसंबर को कितने बजे शुरू होगी आईपीएल 2024 की नीलामी?- At what time on 19th december IPL Auction 2024 will start in India?
आईपीएल 2024 की नीलामी स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे (दुबई) यानी दोपहर 1 बजे भारतीय समायानुसार शुरू होगी।
कौन से चैनल टेलीविजन पर आईपीएल 2024 की नीलामी का सीधा प्रसारण करेंगे? Where to watch IPL Auction 2024 live telecast on television?
स्टार्ट स्पोर्ट्स आईपीएल 2024 नीलामी का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है। दर्शक नीलामी को Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports Select 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports 3, Star Sports First, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 HD Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 HD Telugu, and Star Sports 1 Kannada.
आईपीएल 2024 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां मिलेगी?- Where and How to watch LIVE Streaming of IPL Auction 2024 on Phone?
आईपीएल 2024 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
यह भी देखें- IPL auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर खर्च होंगे ₹250 करोड़, देखें नाम