Advertisment

IPL 2024 के लिए बस 15 दिन का शेड्यूल, इतिहास में पहली बार लीग को लेकर क्यों हुआ बड़ा फैसला; देखें

Just 15 days schedule for IPL 2024- आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होगा। चुनाव के चलते अभी शेड्यूल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

author-image
Joseph T J
New Update
IPL

IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होगा। लोकसभा के चुनाव के बीच आईपीएल के कार्यक्रम में देरी हो रही है। चुनाव के बावजूद इसका आयोजन भारत में ही होगा। लोकसभा का चुनाव अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल के 17वें सीजन के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है।

Advertisment

आईपीएल चैयरमैन ने कहा चुनाव के बाद होगी पूरी शेड्यूल जारी

आईपीएल के चैयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई से कहा कि इस लीग के लिए शुरुआत में पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगा। बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है। 

22 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल

Advertisment

धूमल ने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।’’

लोकसभा के चुनाव के कारण अलग देश में इस लीग का किया गया है आयोजन 

इससे पहले लोकसभा के चुनाव के दौरान इस लीग को दक्षिण अफ्रीका में करवाया गया था। जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। इसके बाद 2019 के आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था। जून में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आईपीएल के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है।

IPL 2024