भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दो मुकाबले के लिए विराट कोहली को शामिल किया गया था लेकिन विराट ने अपना नाम वापस ले लिया। उसके बाद बाकी के तीन मुकाबले के लिए भी बाहर हो गए। विराट कोहली निजी मामले के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए। सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कार ने कहा कि कोहली आईपीएल से भी बाहर रह सकते हैं।
आईपीएल में क्या विराट खेलेंगे?
आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। बैंगलोर टीम के सबसे मुख्य सदस्य विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की थी। विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है।
चौथे मैच के दौरान सुनील गावस्कर से विराट कोहली को लेकर एक सवाल पूछा गया। गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा,‘‘क्या वह खेलेंगे... वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें।''
गावस्कर ने जुरेल की तारीफ की
गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह अगले सुपर स्टार हो सकते हैं। उनका धैर्य मुझे महेंद्र सिंह धोनी कीयाद दिलाता है। ऐसा लग रहा है कि रांची में एक और धोनी टीम इंडिया को मिल गया है। जुरेल ने जिस प्रकार बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है। जुरेल ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर मैच ऑफ द मैच रहे।