Advertisment

Rashid Khan हुए IPL 2024 से बाहर! इन 3 स्पिनरों को गुजरात टाइटंस कर सकती है टीम में शामिल

Read to find out 3 players who replace Rashid khan in Ipl 2024 - राशिद खान अभी चोट के कारण क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में राशिद की जगह इन तीन खिलाड़ियों पर गुजरात की टीम दांव लगा सकती है।

author-image
Joseph T J
New Update
rashid khan

Rashid Khan

राशिद खान (Rashid Khan) पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं। राशिद ने पीएसएल से भी अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई सीरीज में भी राशिद खान मुकाबला नहीं खेल पाए थे। नंबवर में राशिद की पीठ की सर्जरी हुई है। उसके बाद वो और सर्तक हो गए हैं। अगर उनकी चोट ठीक नहीं होती है तो फिर आईपीएल में भी उनके खेलने पर संदेह ही होगा। 

Advertisment

Rashid Khan की जगह इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शामिल 

राशिद के नहीं खेलने से गुजरात टाइटंस को काफी नुकसान होगा। राशिद उनके मुख्य गेंदबाज है। इससे पहले हार्दिक ने टीम का साथ छोड़ ही दिया है। अब अगर राशिद भी फिट नहीं होते हैं तो उनके जगह ऐसे कौन 3 खिलाड़ी है जो उनके स्थान पर शामिल हो सकते हैं। 

1. आदिल रशीद (Adil Rashid)

Advertisment

Adil Rashid (Twitter Photo)

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को इस बार किसी टीम ने शामिल नहीं किया। आदिल रशीद ने इस बार अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी थी। लेकिन इस लेग स्पिनर पर कोई फ्रेंचाइजी ने अपना भरोसा नहीं जताया। ऐसे में अगर राशिद खान फिट नहीं होते हैं तो गुजरात की टीम मैनेजमेंट आदिल रशीद के बारे में सोच सकती है। आईपीएल में आदिल रशीद पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। 

2. तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi)

Advertisment

Tabraiz Shamsi (Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ का कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को आईपीएल के किसी टीम में शामिल नहीं किया। फ्रेंचाइजी ने तबरेज शम्सी पर भरोसा नहीं दिखाया। 50 लाख की बेस प्राइस होने के बाद भी टीमें शम्सी पर भरोसा नही दिखाई। राशिद खान के बाहर होने पर गुजरात की फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी की तरफ रूख कर सकती है। शम्सी टी20 के माहिर गेंदबाज हैं। 

3. ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)

IPL 2020: New Zealand's Ish Sodhi returns to Rajasthan Royals as spin  consultant

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी पर भी इस बार कोई फ्रेंचाइजी ने अपना भरोसा नहीं जताया। ईश सोढ़ी ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था। जिसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। राशिद खान की जगह पर ईश सोढ़ी गुजरात के मैनेजमेंट के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। ईश सोढ़ी की गुगली भी राशिद खान की तरह की कारगर होती है। 

Rashid Khan