आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होना है। जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के बैट से इस सीजन भी बहुत रन निकलेंगे।
सुनील गावस्कर ने कोहली को लेकर कही यह बातें
विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा बैंगलोर की टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मुकाबले में जा सकती है। लेकिन विराट कोहली के बिना यह टीम किसी मुकाबले में नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि विराट इतने फिट है और तेज भागते हैं कि कई युवा भी उनके सामने टिक नहीं पाते हैं।
"He's always going to be the 2nd name on the @RCBTweets team sheet, after the captain", says #SunilGavaskar, confident that @imVkohli will show us his best game this #IPLOnStar season!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 21, 2024
Predict #KingKohli's #IPL2024 runs 👇 pic.twitter.com/xGwzZ4XnoV
भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "वह हमेशा टीम लिस्ट पर दूसरे नाम में रहेंगे। कप्तान के बाद बैंगलोर में उनका ही नाम लिखा जाएगा। मुझे विश्वास है कि विराट कोहली इस आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे।"
उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारत में युवा टीम को खिलाने की बात कही जाने लगी। लेकिन विराट कोहली ने जिस अंदाज में प्रदर्शन किया था वह काबिले तारीफ है। उनका पिछला आईपीएल भी काफी अच्छा गया था। उम्मीद है कि इस आईपीएल में भी वह कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 237 मैचों में 7263 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने 7 शतक लगाए हैं।