RCB Team 2024 Player List: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पूरी Squad और प्लेयर लिस्ट IPL 2024 के लिए

RCB Squad List - Check out the full Royal Challengers Bangalore players list and full squad details along with slots on SKY247HINDI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों की पूरी सूची और स्लॉट के साथ टीम का पूरा विवरण देखें.

author-image
Joseph T J
New Update
RCB

RCB Team IPL 2024 Player List: Complete Royal Challengers Bangalore (RCB) Squad and Players List for IPL 2024

RCB Full player list and Final Squads for IPL 2024:Indian Premier League 2024 का ऑक्शन (IPL Auction) 19 दिसंबर को दुबई में हुआ। ऑक्शन में इस बार खिलाड़ियों से ज्यादा टीमों और उनके मालिकों के बीच में बिडिंग वॉर देखने को मिली। आईपीएल ऑक्शन में की इतिहास भी रचे गए, जैसे मिचेल स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ और पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया। यह आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी खरीददारी थी। अब तक सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी सैम करन थे जिन्हें आईपीएल 2023 में 18.5 करोड़ में खरीदा गया था। 

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 11.5 करोड़ रूपये में अल्जारी जोसेफ को अपने खेमे में शामिल किया। RCB के पास पहले से ही मोहम्मद सिराज, विशक विजयकुमार, आकाश दीप और राजन कुमार थे, जिसके बावजूद उन्होंने यश दयाल पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए। यह वहीं यश दयाल हैं जिन्हें रिंकू सिंह ने छक्के जड़े थे। अब देखना यह है की ऐसे गेंदबाजी लाइनअप के साथ कैसे बैंगलोर की टीम जीत हासिल करेगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल स्क्वाड- Royal Challengers Bangalore Final Squad:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, विशाक विजयकुमार, मनोज भंडागे, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रबुदेसाई, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Advertisment

RCB Squad 2024, रिटेन (Retained) Player List, Roles & प्राइस (Price) Details:

RCB Full Squad for IPL 2024

RCB Retained- रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी 

PlayerRolePrice
Faf du PlessisBatter7 crore
Virat KohliBatter15 crore
Glenn MaxwellAll-rounder11 crore
Mohammed SirajBowler7 crore
Dinesh KarthikKeeper-Batter5.5 crore
Vyshak VijaykumarBowler20 lakh
Manoj BhandageAll-rounder20 lakh
Rajat PatidarBatter20 lakh
Anuj RawatKeeper-batter3.4 crore
Suyash PrabhudesaiAll-rounder30 lakh
Akash DeepBowler20 lakh
Reece TopleyBowler1.9 crore
Rajan KumarBowler70 lakh
Himanshu SharmaAll-rounder20 lakh
Karn SharmaBowler50 lakh
Mahipal LomrorBatter95 lakh
Will JacksAll-rounder3.2 crore
Cameron Green (Traded from MI)All-rounder17.5 crore

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी -Players bought by RCB in the IPL Auction 2024

Alzarri JosephBowler11.5 Cr
Yash DayalBowler5 Cr
Tom CurranAll-rounder1.5 Cr
Lockie FergusonBowler2 Cr
Swapnil SinghAll-rounder20 lakh
Sourav ChauhanAll-rounder20 lakh

Squad Strength -25 (Indian -17, Overseas - 8)

Purse Remaining -INR - 2.85 crore

IPL 2024