Advertisment

IPL Auction 2024: नीलामी में रोवमैन पॉवेल पर टूटी KKR और RR, 7 गुना ज्यादा कीमत देकर राजस्थान ने मारी बाजी

check out Rovman Powell sold to Rajasthan Royals in 7.4 cr in IPL auction 2024: नीलामी में पहला नाम आते ही रोवमैन पॉवेल पर टूटी KKR और RR, 7 गुना कीमत देकर राजस्थान ने मारी बाजी

author-image
Joseph T J
New Update
Rovman Powell. (Photo Source: IPL/BCCI)

check out Rovman Powell sold to Rajasthan Royals in 7.4 cr in IPL auction 2024: नीलामी में पहला नाम आते ही रोवमैन पॉवेल पर टूटी KKR और RR, 7 गुना कीमत देकर राजस्थान ने मारी बाजी

Rovman Powell IPL Auction 2024: आईपीएल नीलामी 2024 की शुरुआत 1 बजे से दुबई के कोका कोला एरिना में शुरू हो चुकी है। इस बार की नीलामी खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि फ्रेंचाईजियों के बीच हो रही है। 

Advertisment

आईपीएल नीलामी में सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) का आया। टीमों ने उनपर बोली लगाना शुरू की। पॉवेल को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच लड़ाई देखने को मिली। दोनों ने 1 करोड़ बेस के इस खिलाड़ी के लिए बिडिंग वॉर शुरू किया। शुरुआत में ऐसा लगा की KKR रोवमैन पॉवेल को लेकर काफी सिरियस है और वह उन्हें किसी भी हालत में शामिल कर लेंगे। पॉवेल को लेकर लड़ाई भयंकर हुई और KKR ने अंतिम में इस बिडिंग से हाथ उठा लिया। 

पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिर हासिल कर लिया और उन्हें 7.4 करोड़ की कीमत चुकानी पड़ी। पॉवेल को आईपीएल में 7 गुना से भी ज्यादा की कीमत में खरीदा गया। अब यह मास्टरस्ट्रोक है KKR ने जान बूझकर इस बिडिंग वॉर को लंबा खींचा यह चर्चा का विषय है। 

IPL 2024