गौतम गंभीर ने KKR में आते ही कर दिया बवाल, नीतीश राणा को हटाकर श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

check out the real reason why Shreyas Iyer became captain of KKR, Nitish rana to become vice-captain: गौतम गंभीर ने KKR में आते ही कर दिया बवाल, नीतीश राणा को हटाकर श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान। जानें एक क्लिक में...

author-image
Joseph T J
New Update
shreyas iyer

Shreyas Iyer became captain of KKR, Nitish rana to become vice-captain

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल (IPL) 2024 की नीलामी से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। आईपीएल की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बड़ी पारी खेली है. गौतम गंभीर की टीम कोलकाता ने नितीश राणा से कप्तानी छीनकर दूसरे खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंप दी है. ऐसे में KKR की टीम और मजबूत हो गई है. आइए जानते हैं कौन है कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान.

Advertisment

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी

भारत के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया है. पिछले साल श्रेयस के चोटिल होने के कारण नितीश राणा को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब अय्यर चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. अय्यर ने विश्व कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया है और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में कोलकाता ने एक बार फिर श्रेयस अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा नितीश राणा को उपकप्तान का पद दिया गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर और राणा के नाम की घोषणा करते हुए कहा,श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके, लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं. चोट से वापसी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

नितीश राणा के नेतृत्व में KKR टीम का प्रदर्शन-

टीम प्रबंधन ने कहा कि अय्यर के चोटिल होने के बाद नितीश राणा ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. नीतीश ने न सिर्फ एक खिलाड़ी बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. राणा अब उप-कप्तान हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अय्यर कप्तानी के लिए काफी मददगार होंगे।

श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने के बाद कहा कि आईपीएल का पिछला सीजन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. मैं चोट के कारण टीम से बाहर था, नितीश राणा ने टीम को अच्छे से संभाला. टीम ने नितीश राणा को उप-कप्तान चुना है, ये सही फैसला है, राणा इसके हकदार हैं.

केकेआर आईपीएल 2023 अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी। उन्होंने 14 मैच खेले और 6 जीते. KKR को 8 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा. टीम की ओर से रिंकू सिंह सर्वोच्च स्कोरर रहे। रिंकू ने 14 मैचों में 474 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए. रिंकू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन है.

IPL 2024