दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले सीजन के लिए मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में मिनी नीलामी आयोजित की गई। इस नीलामी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी दुबई पहुंच गए हैं. नीलामी के बाद दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज टेनिस कोर्ट पर उतरे। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस टेनिस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धोनी और ऋषभ एक साथ टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं
दोनों स्टार क्रिकेटर टेनिस खेलते नजर आए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में टेनिस कोर्ट पर धोनी और ऋषभ पंत के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है . इस बीच धोनी ऋषभ की पारी से हैरान नजर आ रहे हैं. कोर्ट पर मौजूद फैंस भी दोनों खिलाड़ियों के इस मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फैंस भी उनके हर शॉर्ट हिट के बाद जमकर चीयर कर रहे हैं. लंबे समय बाद दोनों भारतीय सितारों को एक साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी खुश हैं.
MS Dhoni and Rishabh Pant playing Tennis in Dubai. 🔥pic.twitter.com/1RRqqsrT5S
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 20, 2023
वीडियो देखने के बाद फैन्स ने ये रिएक्शन दिए
यह वीडियो @CricCrazyJohns ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की है। उन्होंने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए लिखा, "ऐसी कौन सी चीज है जो एमएस धोनी नहीं कर सकते?" एक अन्य यूजर ने लिखा, ''धोनी इसमें भी कप जीत सकते हैं.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''इन दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए आईपीएल का इंतजार कर रहा हूं.'' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ''दोनों खिलाड़ी फिट दिख रहे हैं और आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं.''
दोनों खिलाड़ी नीलामी के लिए दुबई पहुंचे थे
महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। लेकिन इस मिनी ऑक्शन के लिए दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ दुबई पहुंचे थे. इस बार दिल्ली कैपिटल्स की नीलामी टेबल पर ऋषभ पंत भी नजर आए. वहीं कैप्टन कूल धोनी ने वीडियो कॉल के जरिए नीलामी में हिस्सा लिया. लेकिन नीलामी के बाद दोनों खिलाड़ी टेनिस कोर्ट पर मिले.