Advertisment

IPL 2024: यह 5 खिलाड़ी खो देंगे आईपीएल 2024 में खेलने का मौका, लिस्ट में शमी भी

check out which of these 5 players likely to miss the chance of ipl 2024: देखें कि इन 5 खिलाड़ियों में से कौन सा खिलाड़ी आईपीएल 2024 का मौका चूक सकता है:

author-image
Joseph T J
New Update
Suryakumar Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

these 5 players likely to miss the chance of ipl 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं. अभी कुछ दिन पहले दुबई में आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया भी आयोजित की गई थी. हर टीम ने अपनी जरूरत के हिसाब से नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम तैयार की. हालाँकि, 5 दिग्गज क्रिकेटरों को टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि वे अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

Advertisment

5. हार्दिक पांडया

hardik pandya

हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की टखने की चोट की समस्या मुंबई इंडियंस को परेशान कर रही है. हार्दिक पांडया को पूरी तरह से फिट होने के लिए काफी समय की जरूरत है. टखने की चोट के कारण हार्दिक पांड्या कथित तौर पर अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उम्मीद थी कि हार्दिक पांडया आईपीएल 2024 तक फिट हो जाएंगे. लेकिन यह उम्मीद किस हद तक पूरी होगी यह देखने वाली बात होगी। 

Advertisment

  
4. मोहम्मद शमी

SHAMI WITH PRITY

गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चोट चिंता का सबब है. मोहम्मद शमी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी के जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने की भी संभावना नहीं है. यह नहीं कहा जा सकता कि शमी आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे. 

Advertisment

3. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने बैसाखी के सहारे चलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. सूर्यकुमार यादव की रिकवरी धीमी है और यह अभी भी अनिश्चित है कि वह आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं।    

  
2. एमएस धोनी

MS Dhoni.(Image Credit BCCI/IPL)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. पिछले आईपीएल सीजन में इसका नुकसान देखने को मिला था. जब उनसे पूछा गया कि क्या सीजन खत्म होने पर वह दोबारा आईपीएल में वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह इस बात पर तय होगा कि शरीर कैसे प्रतिक्रिया देता है।  

  
1. नवीन उल हक 

LSG Pacer Naveen-Ul-Haq Could Miss IPL 2024 After ACB Slaps Sanctions On 3  Afghanistan Players Including Mujeeb Ur Rahman, Fazalhaq Farooqi | Cricket  News | Zee News

आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq)  चोटिल नहीं हैं। लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने आईपीएल टी20 लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है और आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में खेलने का मौका खो सकता है। 

Mohammed Shami