EMI vs ABD Dream11 Prediction in Hindi, ILT20 2024, Match 12: आज के मैच में MI Emirates बनाम Abu Dhabi Knight Riders की ड्रीम 11, प्लेइंग XI और फैंटसी टीम

EMI vs ABD Dream 11 Prediction: MI Emirates बनाम Abu Dhabi Knight Riders ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी, फैंटसी टीम, प्लेइंग XI, और स्क्वाड विवरण, ILT20 2024, 12वां मैच केवल Sky247Hindi.net पर

author-image
Joseph T J
New Update
MI Emirates

MI Emirates (Photo Source: X/Twitter)

EMI vs ABD Dream 11 Prediction: ILT20 2024 का 12वां मुकाबला एमआई अमीरात (EMI) और अबू धाबी नाइट राइडर्स (ABD) के बीच खेला जाएगा। एमआई अमीरात ने पिछले मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ 106 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं अबू धाबी नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। 

Advertisment

EMI vs ABD मैच जानकारी: 

Match Details
मैच

एमआई अमीरात (EMI) बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स (ABD) मैच- 12

जगहशेख जयाद स्टेडियम, अबू धाबी 
Date and Time28 जनवरी, रविवार, 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्सZee नेटवर्क & Zee5 App & Website

EMI vs ABD पिच रिपोर्ट:

अबू धाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए सहयोगी नहीं मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिक मैच जीते हैं। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।

EMI vs ABD हेड टू हेड रिकॉर्ड: 

खेले गए कुल मैच3
एमआई अमीरात जीता3
अबू धाबी नाइट राइडर्स जीता0

EMI vs ABD संभावित प्लेइंग 11: 

एमआई अमीरात (EMI):

मुहम्मद वसीम, कुसल परेरा, आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन (कप्तान व विकेटकीपर), अंबाती रायडू, टिम डेविड, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, ट्रेंट बोल्ट, फजलहक फारूकी, मुहम्मद रोहिद

Advertisment

अबू धाबी नाइट राइडर्स (ABD):

अलीशान शराफू, एंड्रिस गॉस, माइकल पेपर, सैम हेन, लॉरी इवान्स, आंद्रे रसल, मतीउल्लाह खान, डेविड विली, इमाद वसीम, जोशुआ लिटिल, सुनील नरेन (कप्तान)

EMI vs ABD, ILT20 2024 के 12वें मुकाबले कि लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:

ड्रीम 11 टीम 1ः 

विकेटकीपर- एंड्रिस गॉस, निकोलस पूरन

बल्लेबाज- सैम हेन, लॉरी इवान्स, कुसल परेरा

ऑलराउंडर- सुनील नरेन, टिम डेविड

गेंदबाज- डेविड विली, इमाद वसीम, अकील होसेन, ट्रेंट बोल्ट

कप्तान- सुनील नरेन  उपकप्तान- टिम डेविड

ड्रीम 11 टीम 2ः 

विकेटकीपर- एंड्रिस गॉस, निकोलस पूरन

बल्लेबाज- सैम हेन, लॉरी इवान्स, कुसल परेरा

ऑलराउंडर- सुनील नरेन, टिम डेविड

गेंदबाज- डेविड विली, इमाद वसीम, अकील होसेन, ट्रेंट बोल्ट

कप्तान- सैम हेन उपकप्तान- निकोलस पूरन

Abu Dhabi Knight Riders MI Emirates EMI vs ABD ILT20 2024