ILT20 2024: भारत और पाकिस्तान में ILT20 2024 का लाइव स्ट्रीमिंग प्रसारण कब और कहाँ देखें?

Check out When & Where To Watch ILT20 2024 Live Streaming Broadcast In India and Pakistan.

author-image
Joseph T J
New Update
ilt

When & Where To Watch ILT20 2024 Live Streaming Broadcast In India and Pakistan

ILT20 2024: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का आगामी दूसरा संस्करण 19 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो चुका है। इस संस्करण में, छह टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें कुल 34 मैच होंगे। टूर्नामेंट की संरचना सफल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मॉडल को प्रतिबिंबित करती है, जिसमें दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और एक ग्रैंड फाइनल में समापन होता है।

Advertisment

डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी-20 और टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर पार्टनर ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने 8 जनवरी को आगामीILT20 2024के लिए एक स्टार-स्टडेड कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी थी। इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20), दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग, के आगामी दूसरे सीजन में दुनिया के नामी क्रिकेट दिग्गज अपनी आवाज देकर इसके रोमांच को बढ़ाएंगे।

भारत के वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, रोहन गावस्कर, सबा करीम, निखिल चोपड़ा और विवेक राजदान आगामी ILT20 2024 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा है। इनके अलावा, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और नामी कमेंटेटर वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर के साथ-साथ एलन विल्किंस, साइमन डूल, डैरेन गंगा, डैनी मॉरिसन और नियाल ओ’ब्रायन भी अपनी आवाज से इस लीग के उत्साह में चार चांद लगाएंगे।

Where to watch ILT20 in India? भारत में कहां देख पाएंगे ILT20?

फैंस ILT20 के दूसरे सीजन को ZEE के 10 लीनियर टीवी चैनलों पर देख सकते हैं, जिसमें एंड पिक्चर्स, एंड पिक्चर्स एचडी, ZEE सिनेमा एचडी, ZEE अनमोल सिनेमा, ZEE जेस्ट, ZEE गंगा, ZEE सिनेमालु एचडी, एंड फ़्लिक्स, एंड फ़्लिक्स एचडी और ZEE जेस्ट एचडी और ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।

Here's Broadcast and live streaming details forILT20 2024:

India:

  • Zee TV HD
  • Zee TV
  • Sony Six
  • Sony Six HD

Pakistan:

  • A Sports
  • Geo Super

Sri Lanka:

  • Zee TV HD
  • Zee TV
  • Sony Six
  • Sony Six HD

UK:

  • Sky Sports Cricket
Advertisment

When and what time to Watch ILT20 2024 Live Streaming Broadcast In India Pakistan UK US Australia?

भारतीय समयानुसार यह मैच आप शाम 4 और 8 बजे से देख पाएंगे।

ILT20