बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह को उम्मीद, टीम प्लेऑफ के लिए करेगी क्वालीफाई

प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स ने बुधवार को बेंगलुरू बुल्स को 41-38 से हराया, जिसके बाद वह प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की रेस में बनी हुई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pro kabaddi League: (Image Source: Twitter)

Pro kabaddi League: (Image Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग 2022 में बंगाल वॉरियर्स ने बुधवार को हैदराबाद में हुए मैच में बेंगलुरू बुल्स पर 41-38 से जीत हासिल की और इसके साथ ही वह प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की रेस में बनी हुई है। खेल के दूसरे हॉफ में वॉरियर्स पीछे चल रहे थे, लेकिन अंतिम सिटी बजने से पहले उन्होंने ऑलराउट करते हुए एक रोमांचक जीत हासिल की।

Advertisment

मैच के बाद अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने कहा कि हम दूसरे हॉफ में एक-एक करके बेंगलुरू के खिलाड़ियों को पकड़ना चाहते थे। हमें एक रेड में 2-3 खिलाड़ियों को पकड़ने की जरूरत नहीं थी। श्रीकांत ने अच्छा खेल दिखाया और उन्होंने मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान ने टीम के प्लेऑफ की संभावनाओं पर भी बात की। बंगाल वॉरियर्स फिलहाल 48 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की उम्मीद

मनिंदर सिं ने कहा, 'हम हर मैच खेलने के लिए प्रेरित होते हैं और हर मैच जीतना चाहते हैं। बेंगलुरू के खिलाफ खेल में श्रीकांत जाधव ने मेरा काफी साथ दिया। हमने श्रीकांत को टीम में बड़ी भूमिका निभाने की योजना बनाई थी और उनकी सफलता टीम के लिए बहुत अच्छी है। हमारी रेडिंग यूनिट में शानदार कॉम्बिनेशन है। हम प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के लिए दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। हम किसी न किसी तरह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे।'

वहीं बंगाल वॉरियर्स के हेड कोच के बस्करन ने कहा, 'हमने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ अपने खेल से पहले अपने डिफेंस पर काम किया। अब डिफेंडरों के बीच अच्छी समझ है और वे शांत यूनिट भी बन गए हैं। हमने गिरीश को टैकल करते समय अधिक आक्रामक होने के लिए भी कहा।'

Advertisment

शनिवार को होंगे तीन मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग 2022 में शनिवार को बंगाल वारियर्स का सामना यू मुंबा से होगा। वहीं तेलुगु टाइटन्स अपने घरेलू फैन्स के सामने एक और जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही होगी और उनका मुकाबला पुनेरी पल्टन से होगा, जिन्होंने लगातार चार जीत दर्ज की हैं। जबकि यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच कड़ी टक्कर होगी, क्योंकि दोनों ने अपने पिछले मैचों में जीत दर्ज की थी।

वीवो प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हर दिन शाम 7:30 बजे से हो रहा है।

PRO KABADDI General News