प्रो कबड्डी लीग 2022 के 9 वें सीजन के चौथे दिन डबल हेडर मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा और दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जायंट्स के बीच देखने को मिलेगा।
गत चैंपियन दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। दबंग दिल्ली ने 53-33 के बड़े अंतर से गुजरात जायंट्स को धूल चटाई। वहीं, रिंकू के नेतृत्व में यू मुंबा के डिफेंस ने यूपी योद्धा के रेडरों को चारों खाने चित कर दिया। यूपी योद्धा में प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल जैसे बड़े नाम थे जो यू मुंबा के सामने नहीं टीक पाए और यू मुंबा ने 30-23 से मैच अपने नाम कर लिया।
चौथे दिन के मैच का रिजल्ट
मैच 10: यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा (30-23)
मैच 11: दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स (53-33)
यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा
यू मुंबा ने एक मजबूत टीम यूपी योद्धा के खिलाफ सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। शुरुआत से ही यह यू मुंबा के डिफेंडरों ने यूपी योद्धा के रेडर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले हाफ में यूपी योद्धा ने यू मुंबा पर 14-9 से 5 अंकों की बढ़त ले रखी थी। टीम को बढ़त प्रदीप नरवाल ने दिलाई थी। लेकिन इसके बाद यू मुंबा ने शुरुआत में सुपर टैकल के साथ दूसरे हाफ की धमाकेदार शुरुआत की और यूपी को पछाड़ते गए। मैच के आखिरी समय में यूपी योद्धाओं के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ 7 अंकों से पीछे हो गए और 23-30 से हार का सामना करना पड़ा।
दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स (53-33)
दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को हराकर अंक तालिका में टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली और गुजरात दोनों ही शुरुआत में बड़ी बढ़त हासिल करने में सक्षम नहीं थे। डिफेंडर का बोल बाला इस मुकाबले में ज्यादा था क्योंकि रेडर्स को अंक लेने में मुश्किल हुई। इसके बाद दिल्ली ने पूरे फॉर्म में गुजरात पर बढ़त लेकर उन्हें पीछे कर दिया। गुजरात दिल्ली को रोक नहीं पा रही थी और अंत में उन्हें 20 पॉइंट के अंतर से हर का सामना करना पड़ा।
आज (11 अक्टूबर) इन टीमों में भिड़ंत
बात करें आज, 11 अक्टूबर को तो आज हमें दो ही मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज और दूसरा मुकाबला पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगु टाइटन्स के बीच देखने को मिलेगा।