प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के लिए 5 और 6 अगस्त को मुंबई में खिलाड़ियों के नीलामी के आयोजन की घोषणा की गई है। इस नीलामी आयोजन में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दो साल प्रो कबड्डी लीग नहीं हो सका था, लेकिन पिछले साल प्रो कबड्डी लीग ने रोमांचक सीजन के साथ वापसी की।
12 टीमों ने रॉबिन राउंड प्रारूप में एक-दूसरे को टक्कर दी और अंत में दबंग दिल्ली केसी ने टाइटल जीता। सीजन-9 के नीलामी से पहले मशाल स्पोर्ट्स ने सभी 12 फ्रेंचाइजी को अधिक से अधिक 6 खिलाड़ियों और चार नए युवा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है।
नीलामी में भाग लेने वाले घरेलू, विदेशी और युवा खिलाड़ियों को चार कैटेगरी ए, बी, सी और डी में बांटा जाएगा। हर वर्ग में खिलाड़ियों को ऑलराउंडर्स, डिफेंडर्स और रेडर्स के रूप में विभाजित किया जाएगा। इसके अलावा हर वर्ग के बेस प्राइस निर्धारित किए गए हैं। ए वर्ग के लिए 30 लाख, बी वर्ग के लिए 20 लाख, सी वर्ग के लिए 10 लाख और डी वर्ग के लिए 6 लाख रुपये निर्धारित हैं।
सीजन-9 के लिए हर फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल 4.4 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है। इसके अलावा सीजन-9 के लिए खिलाड़ियों का पूल बढ़ाकर 500 से अधिक कर दिया गया है, जिसमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बैंगलोर की टॉप-2 टीमों के 24 खिलाड़ी शामिल हैं।