in ,

प्रो कबड्डी लीग 2022 हाईलाइटस: जानें पहले दिन कौन सी टीमों ने मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई और पहले दिन ट्रिपल हेडर मुकाबला खेला गया।

Pro Kabaddi League 9 (Photo Source: Twitter)
Pro Kabaddi League 9 (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग 2022 का पहला मैच 7 अक्टूबर को दबंग दिल्ली और यू-मुंबा के बीच मैच से हुआ। उसके बाद दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स आपस में भिड़े और आखिरी मुकाबले में यूपी योद्धा का जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ंत हुआ। यह सभी मैच बेंगलुरू के श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में खेला गए।

बता दें कि टूर्नामेंट को दर्शकों का बेहद प्यार मिला और लोगों ने बड़े जोश के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया। बात करें मैच की तो

  • प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुम्बा के बीच खेला गया जिसमें दबंग दिल्ली की जीत हुई।
  • वहीं सीजन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच हुआ जिसमें बेंगलुरू बुल विजेता रही।
  • दिन के आखिरी और सीजन का तीसरा मुकाबला यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच हुआ जिसे यूपी योद्धा ने जीता।

जानें सभी मैचों की हाईलाइटस

दबंग दिल्ली बनाम यू मुम्बा

दबंग दिल्ली ने यह मुकाबला 41-27 के अंतर से जीता और इसके साथ ही उन्होंने सभी टीमों को एक मैसेज दे दिया कि वह चैंपियन बनने के लिए आए हैं। पहले हाफ टाइम में दिल्ली ने 19-10 की लीड ले ली थी। टीम ने पहले हाफ टाइम ने कमाल के रेड और टैकल किए। दूसरे हाफ में मुम्बा की तरफ से भी कुछ अहम रेड और टैकल देखने को मिले। हालांकि दिल्ली का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा और उन्होंने मुम्बा को दो बार ऑल आउट किया। और इसके साथ ही उन्होंने सीजन का पहला मैच जीता।

बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटन्स

बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के शुरुआती दिन के दूसरे गेम में अपने घरेलू फैंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया और तेलुगु टाइटंस को 34-29 से हराया। बुल्स के लिए, नीरज नरवाल 7 अंक, जबकि विकास कंडोला और भरत की जोड़ी ने 5-5 अंक हासिल किए। और एक धमाकेदार जीत से सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की।

यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स

यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का तीसरा मैच खेला। बता दें कि यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक था क्योंकि अंत तक दोनों टीम पॉइंट्स हासिल कर रही थी। लेकिन योद्धाओं की हिम्मत के आगे जयपुर नहीं टिक सकी और यूपी योद्धा ने 34-32 से हराया।

 

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रोहित शर्मा, पत्नी और बेटी भी रही साथ

Sri Lanka women. (Photo by Morgan Hancock/NurPhoto via Getty Images)

महिला एशिया कप 2022: श्रीलंका टीम ने लो स्कोरिंग मुकाबले में 33 रनों पर मलेशिया को ऑल आउट कर जीता मैच