बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी श्रीकांत जाधव और गिरीश एर्नाक एक दिन कबड्डी को ओलंपिक में देखना चाहते हैं। हाल ही में मीडिया वेबसाईट से बातचीत में दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि अगर उन्हें एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है तो वह कबड्डी को ओलंपिक खेल बना देंगे।
गौरतलब है कि पूरे एशिया में कबड्डी तेजी से लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है और कई देशों की अपनी कबड्डी टीमें भी हैं। हालांकि एशिया के बाहर बाकी देशों में अभी भी अपने कबड्डी खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्ट्रक्चर नहीं है, इसी वजह से इस खेल को अभी तक ओलंपिक का दर्जा हासिल नहीं हुआ है। लेकिन जिस तरह से यह खेल मशहूर हो रहा है और इसका फैन बेस तेजी से बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब कबड्डी एक ओलंपिक इवेंट होगा।
श्रीकांत जाधव और गिरीश एर्नाक बनाना चाहते हैं कबड्डी को ओलंपिक खेल
एक टॉक शो के दौरान जब श्रीकांत जाधव और गिरीश एर्नाक से मजाक में पूछा गया कि अगर एक दिन के लिए आपके साथी खिलाड़ी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह क्या करेंगे?
इसपर श्रीकांत ने कहा कि, "अगर गिरीश एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बने तो वह कबड्डी को ओलिंपिक खेल बना देंगे।"
इसी सवाल के जवाब में गिरीश एर्नाक ने कहा, "मेरे ख्याल से श्रीकांत भी ऐसा ही करेगा। वह कबड्डी को ओलंपिक में ले जाएगा और हम मेडल भी जीतेंगे।"
बंगाल वॉरियर्स के इन दो खिलाड़ियों ने बॉलीवुड के लिए अपने प्यार के बारे में भी बताया। यह पूछे जानें पर कि वह किस ऐक्टर के साथ एक दिन बिताना चाहेंगे, इसपर गिरीश एर्नाक ने सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम लिया और उन्होंने पूरी तरह से सही अनुमान भी लगाया कि श्रीकांत जाधव की पसंद आमिर खान होंगे।
बता दें कि प्रो कबड्डी लीग 2022 की शरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है और बंगाल वॉरियर्स लीग का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेलेगी।