Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी के दसवें सीजन (Pro Kabaddi 2023) में कल यानी10 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। कल खेले जाने वाले डबल हेडर में पहला और प्रो कबड्डी लीग का 65वां मैच रात 8 बजे यूपी योद्धा (UP Yoddha) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच मुंबई के एनएससीएल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा और लीग का 66वां मुकाबला यू मुम्बा (U Mumba) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच खेला जाएगा।
PKL 10 के 65वें मैच की बात करें तो यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने अभी तक खेले 11 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं और टीम अंक तालिका में 21 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर बनी हुई है। टीम को पिछले तीन मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। देखना दिलचस्प होगा कि यूपी योद्धा जीत की पटरी पर लौट पाएगी या नहीं। वहीं तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की बात करें तो टीम ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से महज 2 मुकाबलों में जीतने में काबयाब हो पाई है। और अंक तालिका में 14 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में 11वें पायदान पर मौजूद है।
मैच डिटेल -
मैच - यूपी योद्धा (UP Yoddha) बनाम तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) , 65वां मुकाबला
तारीख - 10 जनवरी, 2024, 8 PM IST
स्थान - मुंबई
UP vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2023 के 65वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
यूपी योद्धा (UP) -
1.सुमित, 2. नितेश कुमार, 3. आशु सिंह, 4. गुरदीप, 5. प्रदीप नरवाल (सी), 6. अनिल, 7. गगन गौड़ा
तमिल थलाइवाज (TAM) -
1.सागर, 2. साहिल-III(सी), 3. मोहित-VIII, 4. एम. अभिषेक, 5. नितिन सिंह, 6. अजिंक्य पवार, 7. नरेंद्र होशियार
UP vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2023 के 65वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestions #1: 1.सुमित, 2. नितेश कुमार, 3. आशु सिंह, 4. गुरदीप, 5. प्रदीप नरवाल (सी), 6. अजिंक्य पवार, 7. नरेंद्र होशियार
कप्तान: प्रदीप नरवाल, उपकप्तान:सुमित
Fantasy Suggestions #2: 1.सागर, 2. साहिल-III(सी), 3. मोहित-VIII, 4. एम. अभिषेक, 5. नितिन सिंह, 6. अनिल, 7. गगन गौड़ा
कप्तान: साहिल , उपकप्तान:मोहित