Advertisment

Pro Kabaddi Highlights: प्रो कबड्डी लीग का दूसरा दिन नहीं भूलने वाला कोई भी फैन, पढ़ें किस टीम ने मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग के 9 वें सीजन के दूसरे दिन फैंस को दो टाई मुकाबले देखने को मिले। वहीं हरियाणा ने बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हराया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pro Kabaddi League 9 (Photo Source: Twitter)

Pro Kabaddi League 9 (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग के 9 वें सीजन के दूसरे दिन फैंस को दो टाई मुकाबले देखने को मिले। हालांकि आखिरी मुकाबले में हरियाणा ने पूर्व चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हराया। जबकि तमिल थलाइवाज ने गुजरात जायंट्स के साथ और पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन के साथ टाई किया।

Advertisment

तमिल थलाइवाज के मैच में पवन सहरावत पहले हाफ में चोटिल हो गए जिसने सभी फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा दी थी। लेकिन अपने कप्तान के न रहने के बावजूद तमिल थलाइवाज ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ रोमांचक तरीके से ड्रॉ किया। दूसरे दिन हमें दो टाई मुकाबले देखने को मिले।

आइए देखें सभी मैचों के रिपोर्ट

  • मैच 4-पटना पाइरेट्स बनाम पुनेरी पलटन (34-34)
  • मैच 5- गुजरात जायंट्स बनाम तमिल थलाइवाज (31-31)
  • मैच 6 - बंगाल वारियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स (33-41)
Advertisment

पटना पाइरेट्स बनाम पुनेरी पलटन

पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन ने सीजन 9 के मैच 4 में टाई मुकाबला खेला पटना के सचिन और पुणे के असलम इनामदार इस रोमांचक मैच में अपनी टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए।

गुजरात जायंट्स बनाम तमिल थलाइवाज

Advertisment

गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी के 9 वें सीजन के अपने पहले मैच में भी एक दूसरे से टाई किया।  हालांकि तमिल थलाइवाज के कप्तान पवन सहरावत चोटिल होकर रिंग से बाहर हुए लेकिन फिर भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

बंगाल वारियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स

हरियाणा स्टीलर्स ने शनिवार रात प्रो कबड्डी सीजन 9 के अंतिम गेम में रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हराकर जीत हासिल की। स्टीलर्स के लिए, मंजीत ने 19 अंक लिए जबकि ऑलराउंडर नितिन रावल ने 7 अंकों के साथ अपनी टीम को प्रचंड जीत दिलाने में मदद की।

बात करें आज, 9 अक्टूबर की तो सुपर संडे में आज भी ट्रिपल हेडर मुकाबला खेला जाना है। आज के दिन इन टीमों के बीच होंगे मैच।

  • जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स 7:30 PM
  • तेलुगु टाइटन्स vs बंगाल वॉरियर्स 8:30 PM
  • पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स 9:30 PM

किस चैनल पर होगा प्रो कबड्डी लीग का लाइव प्रसारण

प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण केवल स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इन चैनलों पर देख सकेंगे आप मैच:-

    • स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
    • स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट
    • स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी
    • स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
    • स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
    • स्टार स्पॉट 1 तेलुगु
    • स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला
General News PKL PRO KABADDI