in

प्रो कबड्डी लीग 2021: बंगाल वॉरियर्स की गाड़ी लौटी जीत की पटरी में, पटना पाइरेट्स को मिली तेलुगू के खिलाफ रोमांचक जीत

पटना को तेलुगू के खिलाफ जीत के लिए आखिरी रेड तक इंतजार करना पड़ा।

प्रो कबड्डी लीग में 3 दिसंबर को खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे जिसमें पहले गत विजेता बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर जीत की पटरी पर वापस लौटी। वहीं, दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स को तेलुगू टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए आखिरी रेड तक इंतजार करना पड़ा।

बंगाल वॉरियर्स वापस लौटी जीत के रथ पर

अंतिम पांच मिनटों में मोहम्मद नबीबबक्श के डिफेंस और अटैक दोनों में बेहतरीन खेल से बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से मात दी। इसी के साथ वॉरियर्स की टीम वापस जीत की पटरी पर लौट आई है। मनिंदर सिंह ने उनके लिए 13 अंक अर्जित किए, जबकि पैंथर्स के अर्जुन देशवाल के नाम लगातार पांचवां सुपर 10 आया।

शुरुआत तो मैच में जयपुर के लिए अच्छी रही और वे बढ़त बना चुके थे लेकिन मनिंदर और वॉरियर्स की रक्षापंक्ति से उन्हें थोड़ा झटका लगा। मोहम्मद नबीबबक्श ने अपना कमाल दिखाते हुए जयपुर को ऑल आउट करने में बंगाल की मदद की। दूसरे हाफ में नबीबबक्श ने जयपुर को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और बंगाल वॉरियर्स को शानदार जीत दिलाई।

पटना पाइरेट्स को आखिरी रेड पर मिली जीत

आखिरी रेड पर सफलतापूर्वक अंक दिलाते हुए सचिन ने पटना पाइरेट्स को तेलुगू टाइटंस के ऊपर 31-30 की रोमांचक जीत दिलाई। पाइरेट्स ने इस जीत के साथ शीर्ष पर काबिज बेंगलुरु बुल्स से अंतर सिर्फ दो अंकों का कर दिया है। टाइटंस के रेडर अंकित बेनीवाल 10 अंकों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे।

पटना पाइरेट्स के अपने नाम के अनुरूप जोरदार शुरुआत की और काफी जल्दी तेलुगू को ऑल आउट कर दिया। राइ, मोहम्मदरेजा चियाने और सचिन ने पटना के लिए खूब अंक बटोरे। हालांकि, तेलुगू के डिफेंस ने वापसी की और पाइरेट्स की बढ़त को धीरे-धीरे कम करना शुरू किया। लेकिन पाइरेट्स ने अपनी ताकत दर्शाते हुए अंततः मुकाबले के आखिरी रेड पर अंक अर्जित करते हुए ये मैच अपने नाम किया।

 

बंगाल-जयपुर और तेलुगू-पटना मैचों के बाद अंक तालिका:

Australia vs England.

Ashes 2021-22 : सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन

Virat Kohli (Image Credit: Twitter)

SA vs IND : अब विराट कोहली वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर!