Advertisment

प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स की नजरें जयपुर के खिलाफ जीत पर, पटना पाइरेट्स जारी रखना चाहेगी अपना विजय रथ

प्रो कबड्डी लीग में 3 दिसंबर को अंक तालिका के ऊपरी हाफ में काबिज टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jaipur Pink Panthers. (Photo Source: Twitter)

Jaipur Pink Panthers. (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग में सोमवार 3 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, एक और मैच तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। सभी टीमों की नजरें अपने मुकाबले जीतकर अंक तालिका में ऊपर चढ़ने पर होंगी।

Advertisment

मैच 30: बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स

इस सीजन की शुरुआत दो शानदार जीत के साथ करने के बाद गत विजेता बंगाल वॉरियर्स की गाड़ी जीत की पटरी से थोड़ी उतर गई है। पिछले दो मैचों में वॉरियर्स को करारी हार झेलनी पड़ी है, जिसके बाद अब उनकी कोशिश वापस जीत दर्ज करने पर होगी।

वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए इस बार उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। वे अब तक दो-दो मुकाबले जीते और हारे हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं। पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन डिफेंस की कमजोरी उनके लिए भारी पड़ी है। जयपुर की टीम अपना खोया हुआ फॉर्म वापस पाना चाहेगी।

Advertisment

मैच 31: तेलुगु टाइटंस बनाम पटना पाइरेट्स

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस जीत के काफी करीब आ गई थी लेकिन पवन सहरावत के जबरदस्त टैकल ने उन्हें हार झेलने पर मजबूर किया। इसके बावजूद टाइटंस को इस मुकाबले से काफी आत्मविश्वास मिला होगा और वे इसे पटना पाइरेट्स के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन में तब्दील करना चाहेंगे।

वहीं, पटना पाइरेट्स के लिए इस बार का अभियान शानदार रहा है जहां उन्होंने चार में से तीन में जीत दर्ज की है और केवल एक मैच हारा है। सचिन, प्रशांत कुमार राय और मोनू गोयत की रेडर तिकड़ी से हर टीम डरती नजर आ रही है। उनके डिफेंस को भेद पाना भी विपक्षी टीमों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। आज का मैच जीतकर वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेंगे।

Advertisment

General News