Advertisment

प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से, पुनेरी पलटन की होगी दबंग दिल्ली से टक्कर

प्रो कबड्डी लीग में 24 जनवरी को बंगाल वॉरियर्स और जयपुर के बीच टक्कर होगी, वहीं पुनेरी पलटन का सामना दबंग दिल्ली से होगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Naveen Kumar during his record raid night against Bengal Warriors (Photo Source: Pro Kabaddi League)

Naveen Kumar during his record raid night against Bengal Warriors (Photo Source: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग 2021 में 24 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। इसमें पहले गत विजेता बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। उसके बाद दिन के दूसरे मुकाबले में पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली आपस में टकराएंगी।

Advertisment

मैच 75: बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स

बंगाल वॉरियर्स की टीम को जरूर पिछले मैच में हार मिली थी, लेकिन पिछले 5 में से उन्होंने तीन मैच जीते हैं। उनके लिए एक बार फिर कप्तान मनिंदर सिंह का प्रदर्शन काफी ज्यादा अहम होने वाला है। डिफेंस में अमित नरवाल और रण सिंह काफी ज्यादा अहम रहेंगे। हालांकि मनिंदर सिंह उम्मीद करेंगे कि टीम के दूसरे रेडर्स भी उनका अच्छा साथ देंगे।

दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में और डिफेंस में संदीप ढुल ने काफी अच्छा किया है। एक बार फिर टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीद रहेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है, लेकिन बंगाल का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है।

Advertisment

मैच 76: पुनेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली

PKL 8 में पुनेरी पलटन ने अपना पिछला मैच जीता, लेकिन उनके लिए इसी लय को बरकार रखने की चुनौती होने वाली है। मोहित गोयत और असलम इमानदार रेडिंग में टीम के लिए अहम होंगे और डिफेंस में सोमबीर और संकेत सावंत अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा नितिन तोमर के ऊपर बतौर कप्तान काफी ज्यादा दबाव होने वाला है।

वहीं, दबंग दिल्ली को नवीन कुमार की कमी खल रही है, लेकिन संदीप नरवाल ने काफी अच्छा किया है। हालांकि जोगिंदर नरवाल की गैरमौजूदगी में डिफेंस को थोड़ा बेहतर करना होगा। जीवा कुमार और मंजीत छिल्लर को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी होगी। इस मैच में मौजूदा फॉर्म जरूर पुनेरी पलटन के पास है।

Advertisment

India General News