प्रो कबड्डी लीग 2021 में 20 जनवरी को दो बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जो अंतिम रेड तक गए। पहले मैच में जहां गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को मात दी, वहीं दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने एक रेड में बेंगलुरु के आठ खिलाड़ियों को आउट कर मैच अपने नाम किया।
गुजरात ने तमिल की चुनौती को पार पाया
प्रो कबड्डी लीग के जबरदस्त उतार-चढ़ाव वाले 66वें मैच में गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 37-35 से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। तमिल की टीम 18वें मिनट में ऑल आउट हो गई और इसी वजह से पहले हाफ में वह पिछड़ गए।
दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स ने 35वें मिनट तक बढ़त बनाए रखी, लेकिन 36वें मिनट में थलाइवाज ने उन्हें ऑल आउट करके मैच की दिशा बदल दी और बढ़त बना ली। आखिरी रेड में महेंद्र राजपूत ने एक अंक लेकर टीम को जीत दिला दी।
Sunil 🤝 MGR 🔥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 20, 2022
WHAT.A.COMEBACK. 🤯
MGR and Sunil combine to guide the Giants to their 3️⃣rd win of the season 🤩#CHEvGG #SuperhitPanga @GujaratGiants pic.twitter.com/BogIpMUw0v
एक रेड में आठ अंक जुटाकर बंगाल वॉरियर्स ने दर्ज की जीत
प्रो कबड्डी लीग के 67वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेहद ही अनोखे घटनाक्रम के बीच बेंगलुरु बुल्स को 40-39 से हराया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। पहले हाफ में दोनों टीमों के स्टार रेडर (पवन सेहरावत और मनिंदर सिंह) फ्लॉप रहे और इसी वजह से पहला हाफ डिफेन्स के नाम रहा।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने बढ़िया वापसी करते हुए 24वें मिनट में उन्होंने बंगाल वॉरियर्स को आउट करने बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, मैच में सबसे जबरदस्त मोड़ तब आया जब 30वें मिनट में मोहम्मद नबीबक्श के एक रेड में बुल्स के खिलाड़ियों की गलती की वजह से बंगाल वॉरियर्स को 8 अंक मिले।
We booked a #SuperhitPanga 🎟️ but rode a 🎢
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 20, 2022
With this thumping win, @BengalWarriors jump to 4️⃣th spot in the points table 🙌
Let that sink in 😉#BENvBLR #SuperhitPanga pic.twitter.com/At1DACd3JS
तमिल-गुजरात और बेंगलुरु-बंगाल मुकाबलों के बाद अंक तालिका:
Ye Warriors kisi bhi team ke aage jhukenge nahi 😎
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 20, 2022
Check out the updated points table after Match 67 of #SuperhitPanga 🤩
Which team do you think has the upper hand? 🤔#CHEvGG #BENvBLR pic.twitter.com/fR4BlEjYeH