प्रो कबड्डी लीग 2021 में 31 जनवरी को दो ऐसे मुकाबले खेले गए जो काफी रोमांचक थे। पहले गुजरात जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को चौंकाते हुए हराया, वहीं, दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा पर आसान जीत दर्ज की।
गुजरात जायंट्स ने दर्ज की अप्रत्याशित जीत
प्रो कबड्डी लीग के 84वें मैच में गुजरात जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को चौंकाते हुए 32-26 से हरा दिया। गुजरात जायंट्स ने 18वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट किया और इसी वजह से उनके पास 7 अंकों की अच्छी बढ़त थी। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से पहले हाफ में कोई भी प्रभावित नहीं कर सका और कप्तान एवं प्रमुख रेडर विकास कंडोला ज्यादातर समय बाहर ही रहे और सिर्फ 2 अंक ही ले सके।
दूसरे हाफ में अजय ने अपना सुपर 10 पूरा किया और टीम की बढ़त को बनाए रखने में अहम योगदान दिया। मैच में उन्होंने 11 रेड अंक हासिल किए। परदीप ने मैच में 10 पॉइंट लिए, जिसमें 9 रेड और 1 टैकल पॉइंट शामिल रहा। गिरीश मारुती एर्नाक के अलावा परवेश भैंसवाल ने भी 3 टैकल पॉइंट लिए।
Comeback to savour for the Giants 💥
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 31, 2022
Pardeep and Ajay led the raiding attack in this must-win #SuperhitPanga for Manpreet's men!#HSvGG #VIVOProKabaddi @GujaratGiants pic.twitter.com/HXg6iRjGcG
दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को मात दी
प्रो कबड्डी लीग के 85वें मैच में दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा को 36-30 से हराकर 15 मैचों में नौवीं जीत दर्ज की। पहले हाफ में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और स्कोर 12-12 था। यू मुंबा की टीम ऑल आउट होने से बाल-बाल बची और इसी वजह से दबंग दिल्ली पहले हाफ के अंत में बढ़त नहीं ले पाई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में यू मुंबा ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट करके दो अंकों की अहम बढ़त हासिल कर ली। 30 मिनट के बाद स्कोर यू मुंबा के पक्ष में 23-22 था और उनके पास एक अंक की बढ़त मौजूद थी। आखिरी 5 मिनट में दबंग दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया। मैच खत्म होने से ठीक पहले यू मुंबा की टीम ऑल आउट हो गई और उनकी वापसी की संभावनाएं खत्म हो गई।
.@DabangDelhiKC 2️⃣-0️⃣ @umumba
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 31, 2022
Dabang Army get the better of Sultan and co. in a thrilling encounter 💥#DELvMUM #VIVOProKabaddi #SuperhitPanga pic.twitter.com/Oaj8WbjUAZ
हरियाणा-गुजरात और दिल्ली-मुंबा मैचों के बाद अंक तालिका:
.@DabangDelhiKC - Jab tak #SuperhitPanga jeetega nahi, tab tak top-spot chhodega nahi 😎
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 31, 2022
A glimpse at how things stand in #VIVOProKabaddi at the end of January 😲#HSvGG #DELvMUM pic.twitter.com/adedhuKHPp