Advertisment

प्रो कबड्डी लीग: गुजरात जायंट्स की अप्रत्याशित जीत, दबंग दिल्ली ने जारी रखा विजय रथ

प्रो कबड्डी लीग में 31 जनवरी को गुजरात जायंट्स ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की, वहीं दबंग दिल्ली ने रोमांचक तरीके से यू मुंबा को हराया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Gujarat Giants vs Haryana Steelers. (Photo Source: Twitter)

Gujarat Giants vs Haryana Steelers. (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग 2021 में 31 जनवरी को दो ऐसे मुकाबले खेले गए जो काफी रोमांचक थे। पहले गुजरात जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को चौंकाते हुए हराया, वहीं, दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा पर आसान जीत दर्ज की।

Advertisment

गुजरात जायंट्स ने दर्ज की अप्रत्याशित जीत

प्रो कबड्डी लीग के 84वें मैच में गुजरात जायंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को चौंकाते हुए 32-26 से हरा दिया। गुजरात जायंट्स ने 18वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट किया और इसी वजह से उनके पास 7 अंकों की अच्छी बढ़त थी। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से पहले हाफ में कोई भी प्रभावित नहीं कर सका और कप्तान एवं प्रमुख रेडर विकास कंडोला ज्यादातर समय बाहर ही रहे और सिर्फ 2 अंक ही ले सके।

दूसरे हाफ में अजय ने अपना सुपर 10 पूरा किया और टीम की बढ़त को बनाए रखने में अहम योगदान दिया। मैच में उन्होंने 11 रेड अंक हासिल किए। परदीप ने मैच में 10 पॉइंट लिए, जिसमें 9 रेड और 1 टैकल पॉइंट शामिल रहा। गिरीश मारुती एर्नाक के अलावा परवेश भैंसवाल ने भी 3 टैकल पॉइंट लिए।

Advertisment

दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को मात दी

प्रो कबड्डी लीग के 85वें मैच में दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा को 36-30 से हराकर 15 मैचों में नौवीं जीत दर्ज की। पहले हाफ में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और स्कोर 12-12 था। यू मुंबा की टीम ऑल आउट होने से बाल-बाल बची और इसी वजह से दबंग दिल्ली पहले हाफ के अंत में बढ़त नहीं ले पाई।

दूसरे हाफ की शुरुआत में यू मुंबा ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट करके दो अंकों की अहम बढ़त हासिल कर ली। 30 मिनट के बाद स्कोर यू मुंबा के पक्ष में 23-22 था और उनके पास एक अंक की बढ़त मौजूद थी। आखिरी 5 मिनट में दबंग दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया। मैच खत्म होने से ठीक पहले यू मुंबा की टीम ऑल आउट हो गई और उनकी वापसी की संभावनाएं खत्म हो गई।

 

हरियाणा-गुजरात और दिल्ली-मुंबा मैचों के बाद अंक तालिका:

General News