Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2021: हरियाणा ने पुनेरी को मात दी, तेलुगु ने जयपुर को रोमांचक अंदाज में हराया

प्रो कबड्डी लीग 2021 में 19 जनवरी को हरियाणा ने पुनेरी को मात दी, वहीं तेलुगु ने जयपुर को एक अंक से रोमांचक अंदाज में हराया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jaipur Pink Panthers and Patna Pirates. (Photo Source: Twitter)

Jaipur Pink Panthers and Patna Pirates. (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग 2021 में 19 जनवरी को पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को मात देते हुए सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने एक रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को हरा दिया।

Advertisment

हरियाणा ने दी पुनेरी को मात

प्रो कबड्डी लीग के 64वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को 37-30 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। 20 मिनट तक पूरी तरह से डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। दोनों टीमें एक-दूसरे को ऑल आउट करने के करीब भी आई, लेकिन किसी टीम को कामयाबी नहीं मिली। इस बीच पहले हाफ में दो सुपर टैकल भी देखने को मिले।

दूसरे हाफ की शुरुआत में जयदीप ने अपना हाई 5 पूरा किया और इसी वजह से 22वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को ऑल आउट भी किया। विकास कंडोला ने भी काफी अहम पॉइंट्स हासिल किए और इसी वजह से 32वें मिनट में दूसरी बार पुनेरी पलटन को हरियाणा स्टीलर्स ने ऑल आउट किया। पुणे के रेडर्स बिल्कुल नहीं चले और इसका नुकसान उनकी टीम को हुआ।

Advertisment

तेलुगु ने रोमांचक अंदाज में जयपुर को हराया

प्रो कबड्डी लीग के 65वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-34 से हराते हुए एक अंक से रोमांचक जीत दर्ज की। शुरुआत से ही जयपुर ने पूरी तरह से कंट्रोल बनाया और तेलुगु टाइटंस को ऊपर आने का मौका नहीं दिया। रेडर्स और डिफेंडर्स के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत जयपुर की टीम तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट करने के करीब आ गए थे।

तेलुगु टाइटंस ने दूसरे हाफ की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की और 22वें मिनट में ही उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को पहली बार ऑल आउट कर दिया। आदर्श ने सुपर रेड लगाते हुए तीन पॉइंट्स हासिल किए और इसी वजह से तेलुगु की मैच में वापसी हुई। मैच के 39वें मिनट में आखिरकार तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट किया। अंत में तेलुगु टाइटंस को जीत मिली और जयपुर पिंक पैंथर्स को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।

हरियाणा-पुनेरी और जयपुर-तेलुगु मैच के बाद अंक तालिका:

General News