प्रो कबड्डी लीग में 4 दिसंबर को हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा का मुकाबला होगा। यह एक तरह से पिछले साल के एलिमिनेटर का रिपीट है। इसके बाद यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज आपस में टकराएंगी।
मैच 32: हरियाणा स्टीलर्स बनाम यू मुंबा
हरियाणा स्टीलर्स के लिए शुरुआत बेहद खराब रही है जहां वे पांच मुकाबलों में से सिर्फ दो जीते हैं और तीन हारे हैं। कोच राकेश कुमार को जरूरत है कि स्टीलर्स को प्रेरित करने की ताकि वे बढ़त बनाने के बाद मैच मत हारें। वहीं, यू मुम्बा टीम की बात करें तो वे अपने प्रदर्शन से खुश होंगे। हालांकि, वे चाहेंगे कि यह मुकाबला जीतकर टॉपर बेंगलुरु बुल्स से अंतर कम करे।
मैच 33: यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाज
यूपी योद्धा के लिए इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और वे फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। सुपरस्टार रेडर प्रदीप नरवाल की मौजूदगी यूपी को मुकाबलों में जीत नहीं दिलवा पाई है। वहीं, उनका डिफेंस भी खासा कमजोर नजर आ रहा है। अगर योद्धा को अंक तालिका में ऊपर आना है तो उन्हें एक टीम के रूप पर खेलना होगा।
दूसरी तरफ, तमिल थलाइवाज भी पांच मुकाबलों में से अब तक केवल एक ही जीत पाई है लेकिन उन्होंने तीन मैच टाई करवाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने अच्छा खेल तो जरूर दिखाया है लेकिन उन्हें मुकाबले को अपने नाम करने में परेशानी हुई है। उनके रेडर्स को और अधिक फुर्तीला खेल दिखाना होगा ताकि तमिल ज्यादा मैच जीत सके।
Tuesday thrillers - now that's an alliteration we like! 😍
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 4, 2022
War of Young Raiders in @HaryanaSteelers 🆚 @umumba
The Record-breaker returns in @UpYoddha 🆚 @tamilthalaivas
Watch #HSvMUM & #UPvCHE LIVE at 7:30 PM, only on Star Sports Network and Disney+Hotstar!#SuperhitPanga pic.twitter.com/OC0toyMISh