प्रो कबड्डी लीग 2021 में 2 जनवरी को गैर-शनिवार वाले दिनों की तरह दो मैच हुए। पहले मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स ने शानदार खेल दिखाया लेकिन वे हरियाणा स्टीलर्स से हार को नहीं रोक पाए। वहीं, दूसरे मुकाबले में पवन सहरावत के सुपर 10 ने बेंगलुरु बुल्स को पुनेरी पलटन के खिलाफ जीत दिलाई।
गुजरात जायंट्स की दूसरे हाफ की वापसी हुई बेकार
दिन के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स की भिड़ंत हुई। इसमें गुजरात ने दूसरी हाफ में शानदार वापसी की लेकिन वे हरियाणा स्टीलर्स से मैच 34-32 से हार गए। विकास कंडोला और मीतू महेंद्र ने स्टीलर्स के लिए 20 रेड अंक अर्जित किए, जबकि राकेश ने जायंट्स के लिए 19 रेड अंक जुटाए।
मैच में स्टीलर्स ने कमाल की शुरुआत की, जिसमें उनके रेडर्स और डिफेन्स का योगदान था। उन्होंने लगातार अपने खाते में अंक अर्जित किए गए। पहले हाफ में दो बार जायंट्स की टीम हरियाणा के खिलाफ ऑल आउट हुई लेकिन ब्रेक पर अंकों का अंतर 12 का रह गया। दूसरे हाफ में जायंट्स ने जी-तोड़ कोशिश की लेकिन वे अंततः हरियाणा स्टीलर्स के सामने जीत हासिल करने में नाकामयाब रहे।
What a ʎʌɹnʇ-ʎsdoʇ match 🤯@HaryanaSteelers win leaving all of us looking for our nails.#SuperhitPanga #vivoProKabaddi #GGvHS pic.twitter.com/pRrzJxBTOo
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 2, 2022
पवन सहरावत के सुपर 10 ने दिलाई बेंगलुरु को जीत
स्टार रेडर पवन सहरावत के दूसरे हाफ के बेमिसाल प्रदर्शन और मजबूत रक्षापंक्ति से बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पलटन को 40-29 से एकतरफा तरीके से हरा दिया। इसी के साथ बुल्स अब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। शुरुआती दस मिनटों में मैच में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी। पहले हाफ के अंत में पलटन पांच अंकों की बढ़त ले चुकी थी।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने अपनी बादशाहत का नजारा पेश किया और लगातार आक्रमण किया। उनके रेडर पवन सहरावत ने पहले हाफ में शांत रहने के बाद इस हाफ में धावा बोल दिया। उन्होंने सुपर 10 हासिल किया और मजबूत डिफेंस की मदद से बुल्स को इस मैच में आसान जीत दिलाई।
Haar ke jeetne wale ko humare yahaan @BengaluruBulls kehte hai! 😎
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 2, 2022
Bengaluru Bulls script a brilliant comeback to win against Puneri Paltan! 💥#PUNvBLR #SuperhitPanga #vivoProKabaddi pic.twitter.com/tGiwgsw9p2
गुजरात-हरियाणा और बेंगलुरु-पुनेरी मैच के बाद अंक तालिका:
Action-packed #SuperhitPanga ke baad, ek nazar points table par 📊
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 2, 2022
Which team do you think will come on 🔝 next? 🤔#GGvHS #PUNvBLR pic.twitter.com/abn1dyIa6t