Advertisment

प्रो कबड्डी लीग: हरियाणा स्टीलर्स ने एक अंक से यूपी योद्धा को परास्त किया, बेंगलुरु ने की जीत की पटरी पर वापसी

प्रो कबड्डी लीग में 23 जनवरी को हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी को एक अंक से हराया, वहीं बेंगलुरु ने तेलुगु को पराजित कर जीत की पटरी पर वापसी की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bengaluru Bulls vs Telugu Titans. (Photo Source: Twitter)

Bengaluru Bulls vs Telugu Titans. (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग में 23 जनवरी को हुए मुकाबलों में से पहले में यूपी योद्धा को सिर्फ एक अंक के अंतर से हरियाणा स्टीलर्स के हाथों हार मिली। वहीं, दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को पराजित करते हुए लगातार तीन हार के बाद पहली जीत दर्ज की।

Advertisment

एक अंक से हारी यूपी योद्धा

प्रो कबड्डी लीग के 73वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने एक अंक के अंतर से यूपी योद्धा को 36-35 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और रेडर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया। परदीप नरवाल ने पहले हाफ में सबसे ज्यादा 5 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन इस बीच वो तीन बार आउट भी हुए।

हरियाणा स्टीलर्स के पास दूसरे हाफ की शुरुआत में ऑल आउट करने का अच्छा मौका था और 23वें मिनट में उन्होंने यूपी योद्धा को ऑल आउट किया भी। यूपी योद्धा ने वापसी का भरपूर प्रयास किया और श्रीकांत जाधव ने सुपर रेड करते हुए अपना सुपर 10 भी पूरा किया। अंत में विनय ने मैच की आखिरी रेड में बोनस हासिल करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को एक पॉइंट से जीत दिलाई।

Advertisment

बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को दी पटखनी

प्रो कबड्डी लीग के 74वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को 36-31 से हराते हुए जीत की पटरी पर लौटे। बुल्स ने मैच के 10वें मिनट में तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट भी किया। तेलुगु टाइटंस की तरफ से राकेश गौड़ा, अंकित बेनीवाल और टी आदर्श ने बोनस पर ही ज्यादा ध्यान दिया। बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस ने भी पहले हाफ में काफी कम गलतियां की।

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही दोनों टीम के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाया और लगातार रेडर्स के ऊपर दबाव बनाया। तेलुगु टाइटंस ने इस बीच पवन कुमार सेहरावत को भी आउट किया और उन्होंने मैच में जबरदस्त तरीके से वापसी भी की। हालांकि, बुल्स को पहले हाफ में जो बढ़त मिली थी, उन्होंने इसे अच्छे तरीके से बरकरार रखा और जीत दर्ज करते हुए 5 अंक हासिल किए।

Advertisment

यूपी-हरियाणा और तेलुगु-बेंगलुरु के मैच के बाद अंक तालिका:

India General News