प्रो कबड्डी लीग में 16 जनवरी को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन का पहले मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच हुआ, जो अंतिम मिनट में जाकर बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं, पटना पाइरेट्स ने अपना लोहा मनवाते हुए बेंगलुरु बुल्स को पराजित किया।
जयपुर ने तमिल के खिलाफ रोमांचक मैच टाई कराया
प्रो कबड्डी लीग का 58वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच 31-31 से टाई रहा। तमिल थलाइवाज के डिफेंडर्स ने जयपुर के रेडर्स को ज्यादा चलने नहीं दिया। हालांकि मैच के 19वें मिनट में पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। अर्जुन देशवाल और दीपक हूडा को सिर्फ दो-दो पॉइंट्स ही पहले हाफ में मिले।
तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और वो जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करने के करीब आए। इस मैच में किसी भी टीम को ज्यादा बढ़त नहीं मिली और इसी वजह से डू और डाई रेड पर खेलना दोनों टीमों ने बेहतर समझा। अंत में तमिल की टीम ने अपनी बढ़त को अच्छे से बरकरार रखा, लेकिन मैच की आखिरी रेड पर जयपुर को दो अंक मिले, जिससे यह रोमांचक मैच टाई हो गया।
Hope you aren't TIE-rd of another thriller in this #SuperhitPanga 😁@tamilthalaivas and @JaipurPanthers share the spoils after a mind-blowing finish! 💥#CHEvJPP pic.twitter.com/NT1l7gge8i
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 16, 2022
पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु की चुनौती से पार पाया
प्रो कबड्डी लीग के 59वें मैच में पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हराया और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। बुल्स की तरफ से पवन सेहरावत ने अच्छी शुरुआत की और टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन पटना पाइरेट्स ने शानदार वापसी की और नौवें मिनट में ही बुल्स को ऑल आउट करके मैच में बढ़त ले ली। पवन सेहरावत ने 13वें मिनट में सीजन का आठवां सुपर 10 पूरा किया और ऑल आउट के बाद टीम की वापसी करवाई।
दूसरे हाफ में भी पटना पाइरेट्स के डिफेन्स ने बेहतरीन शुरुआत की और सुनील ने अपना हाई 5 पूरा किया। 27वें मिनट में पटना ने बेंगलुरु बुल्स को मैच में दूसरी बार ऑल आउट किया। लेकिन दूसरे हाफ में पवन सेहरावत एक भी पॉइंट नहीं ले सके और यही उनकी टीम के हार का प्रमुख कारण रहा।
The ship sailed towards a fine victory and HOW! 🤩🛳️@PatnaPirates move to the 2⃣nd spot after beating @BengaluruBulls in #PATvBLR! #SuperhitPanga pic.twitter.com/UV0PXccUAM
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 16, 2022