Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2021: जयपुर ने रोमांचक अंदाज में मैच टाई करवाया, पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु को दी मात

प्रो कबड्डी लीग में 16 जनवरी को जयपुर ने तमिल के खिलाफ रोमांचक मैच को टाई करवाया, वहीं पटना ने बेंगलुरु को पराजित किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mohd Reza Shadloui Chianeh Pro Kabaddi League. (Photo Source: Twitter)

Pro Kabaddi League. (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग में 16 जनवरी को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन का पहले मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच हुआ, जो अंतिम मिनट में जाकर बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं, पटना पाइरेट्स ने अपना लोहा मनवाते हुए बेंगलुरु बुल्स को पराजित किया।

Advertisment

जयपुर ने तमिल के खिलाफ रोमांचक मैच टाई कराया

प्रो कबड्डी लीग का 58वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच 31-31 से टाई रहा। तमिल थलाइवाज के डिफेंडर्स ने जयपुर के रेडर्स को ज्यादा चलने नहीं दिया। हालांकि मैच के 19वें मिनट में पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। अर्जुन देशवाल और दीपक हूडा को सिर्फ दो-दो पॉइंट्स ही पहले हाफ में मिले।

तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और वो जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करने के करीब आए। इस मैच में किसी भी टीम को ज्यादा बढ़त नहीं मिली और इसी वजह से डू और डाई रेड पर खेलना दोनों टीमों ने बेहतर समझा। अंत में तमिल की टीम ने अपनी बढ़त को अच्छे से बरकरार रखा, लेकिन मैच की आखिरी रेड पर जयपुर को दो अंक मिले, जिससे यह रोमांचक मैच टाई हो गया।

Advertisment

पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु की चुनौती से पार पाया

प्रो कबड्डी लीग के 59वें मैच में पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हराया और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। बुल्स की तरफ से पवन सेहरावत ने अच्छी शुरुआत की और टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन पटना पाइरेट्स ने शानदार वापसी की और नौवें मिनट में ही बुल्स को ऑल आउट करके मैच में बढ़त ले ली। पवन सेहरावत ने 13वें मिनट में सीजन का आठवां सुपर 10 पूरा किया और ऑल आउट के बाद टीम की वापसी करवाई।

दूसरे हाफ में भी पटना पाइरेट्स के डिफेन्स ने बेहतरीन शुरुआत की और सुनील ने अपना हाई 5 पूरा किया। 27वें मिनट में पटना ने बेंगलुरु बुल्स को मैच में दूसरी बार ऑल आउट किया। लेकिन दूसरे हाफ में पवन सेहरावत एक भी पॉइंट नहीं ले सके और यही उनकी टीम के हार का प्रमुख कारण रहा।

General News