प्रो कबड्डी लीग का आठवें सीजन में 2021 के आखिरी दिन तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन तथा पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच खेले गए। पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पलटन को मात देकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को पटखनी दी।
तमिल थलाइवाज को आखिकार मिली अपनी पहली जीत
दिन के पहले मैच में तमिल थलाइवाज का सामना पुनेरी पलटन से हुआ, जिसमें तमिल के रेडर अजिंक्य पवार ने सुपर 10 रेड करके अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। थलाइवाज ने कमाल की शुरुआत की जिसमें मंजीत ने सात मिनट में सात अंक जुटाते हुए पलटन को ऑल आउट करवा दिया। थलाइवाज की बढ़त को 10 अंक कराने में प्रपंजन ने योगदान दिया लेकिन पुनेरी पलटन के डिफेंस और रेडर पंकज मोहिते ने मैच में टीम की वापसी कराई।
दूसरे हाफ में इस बार पलटन ने थलाइवाज को ऑल आउट किया और तमिल की बढ़त को सिर्फ तीन अंकों पर ला दिया। इसके बाद पलटन ने वापसी की और अंक अर्जित करने शुरू किए लेकिन तमिल के स्थानापन्न रेडर अजिंक्य पवार ने बेंच से आकर मैच को थलाइवाज के पाले में डाल दिया। उन्होंने आठ मिनटों में सात रेड अंक अपने नाम किए और अंत में तमिल ने यह मुकाबला 36-26 से जीत लिया।
A tie-breaker of a different kind! 😉@tamilthalaivas register a massive victory against @PuneriPaltan, after two back-to-back ties in Season 7 of #vivoProKabaddi!#CHEvPUN #SuperhitPanga pic.twitter.com/ru2VSU8Kni
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 31, 2021
मोनू गोयत ने दिलाई पटना पाइरेट्स को एकतरफा जीत
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबला एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। मैच की शुरुआत में मुकाबला लगभग बराबरी का चल रहा था लेकिन फिर पटना ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया। हालांकि, बंगाल में कुछ देर पीछे रहने के बाद वापसी की और पहले हाफ की समाप्ति पर वॉरियर्स की टीम 21-16 से आगे थी।
दूसरे हाफ में तो जैसे पाइरेट्स का रौद्र रूप देखने को मिला और उन्होंने 19-0 अंक अपने खाते में कर लिए थे। इसमें उनके रेडर मोनू गोयत के बेहतरीन सात अंक वाले रेड का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 15 मिनट तक सिर्फ पटना को ही अंक मिल रहे थे और बंगाल की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही थी। अंततः, पटना ने यह मुकाबला 44-30 से जीता जिसमें मोनू ने कुल 15 अंक अपने नाम किए।
Pirates ka shikaar, bohot shandaar! 😍
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 31, 2021
Patna Pirates climb to the 2nd position in the points table after squashing Bengal Warriors! 💪#PATvBEN #SuperhitPanga #vivoProKabaddi pic.twitter.com/gh6PIRmtOj
थलाइवाज की पहली जीत और पटना पाइरेट्स के विजेता बनने के बाद अंक तालिका:
Bade bade Superhit Pango ke league table mein ⬆️ and ⬇️ toh chalte hi rehte hai 😉
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 31, 2021
Here's how the league table looks after Match 24! 🙌
New year me kaunsi team jayegi 🔝 par?#CHEvPUN #PATvBEN #SuperhitPanga #vivoProKabaddi pic.twitter.com/sDU9rqpQIB