in

प्रो कबड्डी लीग 2021: तमिल थलाइवाज ने आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज की, पटना पाइरेट्स ने हराया बंगाल वॉरियर्स को

दूसरे हाफ में एक समय पटना 19-0 हासिल कर चुकी थी।

Patna Pirates vs Bengal Warriors. (Photo Source: Twitter)
Patna Pirates vs Bengal Warriors. (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग का आठवें सीजन में 2021 के आखिरी दिन तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन तथा पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच खेले गए। पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पलटन को मात देकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को पटखनी दी।

तमिल थलाइवाज को आखिकार मिली अपनी पहली जीत

दिन के पहले मैच में तमिल थलाइवाज का सामना पुनेरी पलटन से हुआ, जिसमें तमिल के रेडर अजिंक्य पवार ने सुपर 10 रेड करके अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। थलाइवाज ने कमाल की शुरुआत की जिसमें मंजीत ने सात मिनट में सात अंक जुटाते हुए पलटन को ऑल आउट करवा दिया। थलाइवाज की बढ़त को 10 अंक कराने में प्रपंजन ने योगदान दिया लेकिन पुनेरी पलटन के डिफेंस और रेडर पंकज मोहिते ने मैच में टीम की वापसी कराई।

दूसरे हाफ में इस बार पलटन ने थलाइवाज को ऑल आउट किया और तमिल की बढ़त को सिर्फ तीन अंकों पर ला दिया। इसके बाद पलटन ने वापसी की और अंक अर्जित करने शुरू किए लेकिन तमिल के स्थानापन्न रेडर अजिंक्य पवार ने बेंच से आकर मैच को थलाइवाज के पाले में डाल दिया। उन्होंने आठ मिनटों में सात रेड अंक अपने नाम किए और अंत में तमिल ने यह मुकाबला 36-26 से जीत लिया।

मोनू गोयत ने दिलाई पटना पाइरेट्स को एकतरफा जीत

तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबला एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। मैच की शुरुआत में मुकाबला लगभग बराबरी का चल रहा था लेकिन फिर पटना ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया। हालांकि, बंगाल में कुछ देर पीछे रहने के बाद वापसी की और पहले हाफ की समाप्ति पर वॉरियर्स की टीम 21-16 से आगे थी।

दूसरे हाफ में तो जैसे पाइरेट्स का रौद्र रूप देखने को मिला और उन्होंने 19-0 अंक अपने खाते में कर लिए थे। इसमें उनके रेडर मोनू गोयत के बेहतरीन सात अंक वाले रेड का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 15 मिनट तक सिर्फ पटना को ही अंक मिल रहे थे और बंगाल की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही थी। अंततः, पटना ने यह मुकाबला 44-30 से जीता जिसमें मोनू ने कुल 15 अंक अपने नाम किए।

थलाइवाज की पहली जीत और पटना पाइरेट्स के विजेता बनने के बाद अंक तालिका:

India ( Image Credit: Twitter)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान, अनफिट रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल करेंगे अगुवाई

Virat Kohli

विराट कोहली विवाद पर पहली बार सामने आए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा, बयान में सब कुछ किया साफ