in

प्रो कबड्डी लीग 2021: तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच कांटे की टक्कर होगी, पटना और बंगाल टकराएंगी एक-दूसरे से

आज के दोनों मैचों में रेडर्स की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में 2021 के आखिरी दिन भी दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन की टीमें आमने-सामने होंगी, वहीं दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा। दोनों मैचों में जो एक बात समान है, वो यह कि आज सभी टीमों में धुरंधर रेडर्स हैं जिससे मुकाबले रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

पुनेरी पलटन चाहेगी तमिल पर जीत

आज के पहले मैच की बात करें तो तमिल थलाइवाज के लिए शुरुआत थोड़ी अजीबोगरीब रही है। उन्होंने अब तक केवल एक मैच में हार झेली है लेकिन वे अब तक अपनी पहली जीत की तलाश कर रहे हैं। डिफेंस में मजबूती थलाइवज को पुनेरी पलटन के खिलाफ बेहद जरूरी होगी।

वहीं, पुनेरी पलटन ने अपने तीन मैचों में से दो में हार झेली है जिसके बाद वे अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर हैं। दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी अनूप कुमार की कोचिंग में टीम अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। अनूप कुमार ने कई संयोजन अपनाए हैं लेकिन वे टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने में असफल साबित हो रहे हैं। टीम के पास टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों की भरमार है और अनुभवी डिफेंस है।

दो पूर्व चैंपियन पटना और बंगाल होंगी आमने-सामने

दिन के दूसरे मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स का सामना पिछले सीजन की विजेता बंगाल वॉरियर्स से होगा। पटना की टीम इस साल अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमें उनके रेडर तिकड़ी सचिन, प्रशांत कुमार राय और मोनू गोयत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पाइरेट्स की नजरें इस मुकाबले को जीतकर तालिका में दूसरे पायदान पर चढ़ने की होगी।

अभियान की शुरुआत दो शानदार जीत के साथ करने वाली गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को पिछले दो मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा है। वॉरियर्स को अपना डिफेंस मजबूत करना पड़ेगा क्योंकि पटना के पास जोरदार रेडर हैं जो किसी भी तरह की चूक पर धावा बोल सकते हैं।

Virat Kohli

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन, विराट कोहली को नहीं मिली जगह, इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Cheteshwar Pujara, Ravi Ashwin, and Mohammed Siraj. (Photo Source: Instagram)

सेंचुरियन में जीत के बाद अश्विन, पुजारा और सिराज ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो