प्रो कबड्डी लीग 2021 में 30 दिसंबर को पहला मैच यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। इसमें वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह की जोड़ी ने मुंबा को पैंथर्स के खिलाफ 37-28 से जीत दिलाई। वहीं, दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत की आंधी में हरियाणा स्टीलर्स उड़ गई और मैच 42-28 से हार गई।
यू मुंबा के रेडर जयपुर पर पड़े भारी
मैच नंबर 22 यू मुंबा की युवा रेडर जोड़ी वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह के नाम रहा। दोनों ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मुकाबले में पैर जमाने का मौका ही नहीं दिया। मुकाबले की शुरुआत में जरूर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन धीरे-धीरे मुंबा के रेडर फॉर्म में आने लगाए और जयपुर को ऑल आउट कर दिया जिससे उनकी टीम को पांच अंकों की बढ़त मिल गई।
दूसरे हाफ में भी मुंबा की टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए पैंथर्स को फिर से ऑल आउट कर दिया। 12 अंकों की बढ़त लेकर यू मुंबा ने जीत की तरफ कदम बढ़ा लिए थे। हालांकि, जयपुर के अर्जुन देशवाल ने अपनी टीम की वापसी करवाने की भरपूर कोशिश की लेकिन मुंबा के दोनों युवा रेडर अजीत और अभिषेक उन पर भारी पड़ रहे थे। अंततः यू मुंबा ने यह मुकाबला 37-28 से अपने नाम किया।
"Vyaktigat rivalry thi, jeetna to humein hi tha" - @UMumba 😎
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 30, 2021
U Mumba extend their overall record to 10-6 against their arch-rivals Jaipur Pink Panthers! 🔥#JPPvMUM #SuperhitPanga #vivoProKabaddi pic.twitter.com/AnwUgK6hKR
पवन सहरावत की आंधी में उड़ी हरियाणा स्टीलर्स
जिस तरह दिन के पहले मैच में यू मुंबा के युवा रेडर ने अपना कमाल दिखाया, ठीक उसी तरह दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स के अनुभवी रेडर पवन सहरावत ने आंधी ला दी। उन्होंने कुल 22 अंक लेकर मुकाबला अपनी टीम बुल्स के लिए एकतरफा बना दिया। वहीं, मोरे जी ने बेंच से आकर हाई 5 लेकर मुकाबला बुल्स के लिए और आसान बना दिया।
बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने शुरुआत से ही धावा बोल दिया और बुल्स के लिए लगातार 4 अंक जुटाए। इसके बाद बुल्स के डिफेंस ने अपना काम किया और स्टीलर्स को ऑल आउट करवाने में मदद की। वहीं, हरियाणा के सुरेंद्र नाडा ने आखिरकार पवन को आउट करके कुछ देर बुल्स को शांत रखा। पहला हाफ खत्म होने पर बेंगलुरु के पास छह अंकों की बढ़त थी।
दूसरे हाफ में बुल्स ने और ज्यादा आक्रमण किया जिससे वे मैच में काफी आगे निकल गए। इसमें पवन ने योगदान दिया और अपनी टीम को 13 अंकों की बढ़त दिला दी। उन्होंने लगातार सफल रेड करते हुए हरियाणा को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अंत में सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु ने मुकाबला एकतरफा तरीके से जीत लिया।
Super raids, raid points aur Pawan ke jhonkhe - Bengaluru ko jeet se koi kaise roke! 🛫@BengaluruBulls register their third win of the season, this time against @HaryanaSteelers! 🔥#SuperhitPanga #HSvBLR pic.twitter.com/arVx8iY1WP
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 30, 2021
यहां देखिए मुंबा-जयपुर और बुल्स-स्टीलर्स मैच के बाद अंक तालिका:
#SuperhitPanga mein action dekhliya? Ab points table bhi dekh lijiye 😉@DabangDelhiKC sit on 🔝 of the league table while @BengaluruBulls move to the 2nd position. Which team are you rooting for? 🧐#JPPvMUM #HSvBLR #vivoProKabaddi pic.twitter.com/z4U5ol4c3U
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 30, 2021