Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2021: यू मुंबा भारी पड़ी जयपुर पिंक पैंथर्स पर, बेंगलुरु के पवन सहरावत की आंधी में उड़ी हरियाणा

मैच नंबर 22 में यू मुंबा की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स पर भारी पड़ी, वहीं पवन सहरावत ने बेंगलुरु बुल्स को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीत दिलाई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pawan Sehrawat of Bengaluru Bulls in action (Photo Source: Twitter)

Pawan Sehrawat of Bengaluru Bulls in action (Photo Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग 2021 में 30 दिसंबर को पहला मैच यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। इसमें वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह की जोड़ी ने मुंबा को पैंथर्स के खिलाफ 37-28 से जीत दिलाई। वहीं, दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत की आंधी में हरियाणा स्टीलर्स उड़ गई और मैच 42-28 से हार गई।

Advertisment

यू मुंबा के रेडर जयपुर पर पड़े भारी

मैच नंबर 22 यू मुंबा की युवा रेडर जोड़ी वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह के नाम रहा। दोनों ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मुकाबले में पैर जमाने का मौका ही नहीं दिया। मुकाबले की शुरुआत में जरूर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन धीरे-धीरे मुंबा के रेडर फॉर्म में आने लगाए और जयपुर को ऑल आउट कर दिया जिससे उनकी टीम को पांच अंकों की बढ़त मिल गई।

दूसरे हाफ में भी मुंबा की टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए पैंथर्स को फिर से ऑल आउट कर दिया। 12 अंकों की बढ़त लेकर यू मुंबा ने जीत की तरफ कदम बढ़ा लिए थे। हालांकि, जयपुर के अर्जुन देशवाल ने अपनी टीम की वापसी करवाने की भरपूर कोशिश की लेकिन मुंबा के दोनों युवा रेडर अजीत और अभिषेक उन पर भारी पड़ रहे थे। अंततः यू मुंबा ने यह मुकाबला 37-28 से अपने नाम किया।

Advertisment

पवन सहरावत की आंधी में उड़ी हरियाणा स्टीलर्स

जिस तरह दिन के पहले मैच में यू मुंबा के युवा रेडर ने अपना कमाल दिखाया, ठीक उसी तरह दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स के अनुभवी रेडर पवन सहरावत ने आंधी ला दी। उन्होंने कुल 22 अंक लेकर मुकाबला अपनी टीम बुल्स के लिए एकतरफा बना दिया। वहीं, मोरे जी ने बेंच से आकर हाई 5 लेकर मुकाबला बुल्स के लिए और आसान बना दिया।

बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने शुरुआत से ही धावा बोल दिया और बुल्स के लिए लगातार 4 अंक जुटाए। इसके बाद बुल्स के डिफेंस ने अपना काम किया और स्टीलर्स को ऑल आउट करवाने में मदद की। वहीं, हरियाणा के सुरेंद्र नाडा ने आखिरकार पवन को आउट करके कुछ देर बुल्स को शांत रखा। पहला हाफ खत्म होने पर बेंगलुरु के पास छह अंकों की बढ़त थी।

Advertisment

दूसरे हाफ में बुल्स ने और ज्यादा आक्रमण किया जिससे वे मैच में काफी आगे निकल गए। इसमें पवन ने योगदान दिया और अपनी टीम को 13 अंकों की बढ़त दिला दी। उन्होंने लगातार सफल रेड करते हुए हरियाणा को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अंत में सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु ने मुकाबला एकतरफा तरीके से जीत लिया।

यहां देखिए मुंबा-जयपुर और बुल्स-स्टीलर्स मैच के बाद अंक तालिका:

General News