in

प्रो कबड्डी लीग 2021: साल के पहले दिन तीनों मुकाबले बराबरी पर हुए खत्म

नवीन कुमार ने लगातार 26वीं बार सुपर 10 हासिल किया

Photo Source: Twitter
Photo Source: Twitter

प्रो कबड्डी लीग में नए साल के पहले दिन फैंस को तीन धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। हालांकि, असलियत में यह सभी मैच बराबरी पर खत्म हुए लेकिन उनमें रोमांच की कोई कमी नहीं थी। पहले यू मुंबा और यूपी योद्धा का मुकाबला टाई रहा, जिसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने अंतिम कुछ रेड में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच को बराबरी पर रोका। वहीं, आखिर में दबंग दिल्ली ने अपनी अजेय शुरुआत को बरकरार रखा।

यू मुंबा की रक्षापंक्ति ने यूपी योद्धा को बराबरी पर रोका

यू मुंबा की रक्षापंक्ति के शानदार खेल ने उनकी टीम को यूपी योद्धा के खिलाफ 28-28 से बराबरी करवाई। मुंबा के वी अजीत कुमार ने 9 अंक अपने नाम किए, जबकि यूपी के सुरेंद्र गिल ने अपने खाते में आठ अंक जुटाए। मुकाबले की शुरुआत काफी रोमांचक रही जिसमें दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। दोनों खेमा लगातार अपने पाले में अंक जुटा रहा था जिससे फैंस काफी रोमांचित थे।

अंत में जब मैच में सिर्फ एक मिनट बाकी थे तो अंकित ने यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली से गलती करवाकर स्कोर को बराबर करवा दिया। इसके बाद आखिरी के दो रेडों में दोनों खेमा कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता था जिसके बाद मैच टाई पर समाप्त हुआ।

 

पवन सहरावत की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने मैच कराया टाई

दिन का दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया, जो कि पहले मुकाबले की तरह ही बराबरी पर खत्म हुआ। पवन सहरावत के आखिरी के कुछ मिनटों में सफल रेड की मदद से बुल्स यह मुकाबला 34-34 से टाई करवाने में कामयाब रही। बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने 9 अंक जबकि टाइटंस के अंकित बेनीवाल ने पहला सुपर 10 अर्जित किया।

मुकाबले की शुरुआत से ही तेलुगु टाइटंस ने धावा बोल दिया और लगातार आक्रमण किए। इससे उन्हें शुरुआती बढ़त भी मिल गई लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सकी और बेंगलुरु ने अंक जुटाने शुरू किए। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन बुल्स ने यह हाफ बढ़त के साथ खत्म किया।

वहीं, दूसरे हाफ में तेलुगु ने इस बार बढ़त बनाई और उसे कुछ देर तक कायम रखा। लेकिन बुल्स के रेडर्स की तरफ से आक्रमण शुरू हुआ जिससे उन्हें निरंतर अंक मिलने लगे। अंततः, स्टार रेडर पवन सहरावत ने आखिरी के दो महत्वपूर्ण रेड को सफल बनाते हुए अपनी टीम को हार की मुंह से बाहर निकाल लिया।

 

नवीन एक्सप्रेस ने बरकरार रखा दबंग दिल्ली का अजेय अभियान

नए साल के पहले दिन का आखिरी मैच शीर्ष स्थान पर काबिज दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। इसमें जोरदार रोमांच और उत्साह देखने को मिला जिससे प्रशंसक भी काफी खुश हुए होंगे। जब थलाइवाज ने टाइम आउट के लिए कहा तो दबंग दिल्ली दस मिनट शेष रहते आठ अंकों से आगे थी। उस समय के बाद, खेल का पूरा रंग बदल गया क्योंकि थलाइवाज ने दिल्ली की बढ़त को छीन लिया।

नवीन कुमार ने 14 रेड पॉइंट लिए, लेकिन वह उस समय आउट हो गए जब सागर ने उन्हें पांच मिनट शेष रहते टैकल कर दिया। उस समय तमिल थलाइवाज ने जीत को पक्का कर दिया था, लेकिन मोहित द्वारा संदीप नरवाल पर एक अनावश्यक आरोप ने दबंग दिल्ली को खेल को टाई करने दिया। इससे उनका अजेय अभियान अब भी जारी है।

मुंबा-यूपी, बुल्स-टाइटंस, दिल्ली-थलाइवज मैच के बाद अंक तालिका पर एक नजर:

 

Jasprit Bumrah

SA vs IND : इस पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने जसप्रीत बुमराह के उपकप्तान बनने पर जताई हैरानी

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक को लेकर जाहिर की ख्वाहिश, बताया आखिर क्यों बनाई जाए