Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2021: नवीन एक्सप्रेस पर सवार दबंग दिल्ली की नजरें अजय शुरुआत को कायम रखने पर होंगी

नए साल के पहले दिन प्रो कबड्डी लीग 2021 में तीन बेहतरीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे कबड्डी प्रेमियों का दिन शानदार हो जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
प्रो कबड्डी लीग 2021: नवीन एक्सप्रेस पर सवार दबंग दिल्ली की नजरें अजय शुरुआत को कायम रखने पर होंगी

नए साल के पहले दिन कबड्डी फैंस को धमाकेदार अंदाज में मनाने का मौका मिलने वाला है। दरअसल, आज प्रो कबड्डी लीग 2021 में तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे कबड्डी प्रेमियों का मजा तिगुना हो जाएगा। पहले यू मुम्बा और यूपी योद्धा की टीमें आपस में टकराएंगी, फिर बेंगलुरु बुल्स का सामना तेलुगु टाइटंस से होगा। वहीं, नए साल के पहले दिन का अंत दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवज के बीच मैच से होगा।

Advertisment

मैच 25: यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा

यू मुम्बा ने पिछले मैच में पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स पर जबरदस्त जीत दर्ज की थी। उसमें मुम्बा के रेडर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी एक बार फिर इस टीम को उम्मीद रहेगी। वहीं, यूपी योद्धा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबला टाई करवाया था। टीम के सुपरस्टार रेडर प्रदीप नरवाल से आज भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

मैच 26: बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंस

Advertisment

बेंगलुरु बुल्स की टीम ने लगातार तीन मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगा दी है जिसमें उनके रेडर पवन सहरावत लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में 22 अंक अर्जित किए थे। वहीं, दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस अब तक पहली जीत की तलाश में है। उसने अब तक तीन मुकाबलों में एक हारा है जबकि दो टाई किए हैं। सिद्धार्थ देसाई और राकेश गौड़ा के कंधों पर बुल्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा।

मैच 27: दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज

दबगं दिल्ली एक ऐसी टीम बनकर सामने आई है, जिसे अब तक एक भी शिकस्त नहीं मिली है। उन्होंने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला टाई रहा। उनके स्टार रेडर नवीन कुमार की गाड़ी ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है और हर मैच में सुपर 10 हासिल किया है। वहीं, तमिल थलाइवाज की अगर बात करें तो उन्होंने शुक्रवार 31 दिसंबर 2021 को इस सीजन का अपना पहला मैच जीता, जिससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा। उनकी नजरें इसे आज कायम रखने पर होगी, जिसमें उनके सभी खिलाड़ियों को खूब पसीना बहाना पड़ेगा।

General News