in

प्रो कबड्डी लीग 2021: यू मुंबा का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से, बेंगलुरु बुल्स टकराएगी हरियाणा स्टीलर्स से

जयपुर की नजरें अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने की होगी।

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में 2021 के दूसरा आखिरी दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच पूर्व चैम्पियनों यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा, जबकि दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स आमने-सामने होंगे।

यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स पीकेएल के शुरुआती सत्रों की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें थीं। जहां एक तरफ पिंक पैंथर्स ने पहला सीजन जीता था वहीं यू मुंबा ने लगातार हर सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबा के कॅप्टन फजल अत्राचली एक शीर्ष स्तर के डिफेंडर हैं लेकिन इस बार उन्होंने डिफेंस में टैकल करने से खुद को रोका हुआ है। इसी वजह से यू मुंबा के बाकी डिफेंडर भी अच्छा नहीं कर पाए हैं जिससे टीम को नुकसान हुआ है।

वहीं, मुंबा ने अटैक में बढ़िया खेल दिखाया है जिसमें वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह की जोड़ी ने सफल रेड किए हैं। हालांकि, अजीत ने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ एक भी अंक जुटाने में असफलता हासिल की थी लेकिन वे फिर भी जयपुर की रक्षा पंक्ति के लिए सबसे बड़ा खतरा रहेंगे। दूसरी तरफ जयपुर ने पूर्व मुंबई रेडर अर्जुन देशवाल की अगुवाई में लगातार दो मुकाबले जीते हैं।

दिन के दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स दोनों के लिए यह मैच बेहद अहम होगा। इसमें जीत दर्ज करके दोनों टीमें अंक तालिका में चढ़ाई करना चाहेंगी। सीजन 7 के स्टार रेडर पवन सहरावत और विकास खंडोला के लिए इस साल अपनी-अपनी टीमों क्रमशः बेंगलुरु और हरियाणा के लिए अच्छी शुरुआत नहीं रही है।

बुल्स के लिए पवन की धीमी शुरुआत की कमी को चंद्रन रंजीत ने कुछ हद तक पूरा कर दिया है। वहीं, दक्षिण कोरिया के डोंग गियों ली भी शुरुआती 7 में जगह बना सकते हैं। इसी तरह हरियाणा के लिए मीतू महेंदर और रोहित गुलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्हें जीत दिलाई है।

यहां जानिये आज के मैचों का पूरा कार्यकम:

Ross Taylor

न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

Ramiz Raja (Source: Twitter)

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच PSL के आगामी संस्करण को लेकर पीसीबी चिंतित