प्रो कबड्डी लीग के 9 वें सीजन के 5वें दिन हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज और दूसरा मुकाबला पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगु टाइटन्स के बीच देखने को मिला।
पीकेएल 9 के 5 वें दिन के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 27-22 से हराया। बता दें की पवन सहरावत चोटिल होने के कारण टीम में नहीं थे और पूरा कबड्डी जगत उनकी वापसी की उम्मीद कर रहा है। बिना पवन के टीम अंत के समय में लड़खड़ाती नजर आई और हरियाणा ने टीम पर बढ़त बनाते हुए मैच जीत लिया। हरियाणा अब दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के साथ बराबरी पर है और वह अभी दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।
तेलुगु टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के पांचवें दिन के दूसरे मैच में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। उन्होंने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया।
पांचवें दिन के मैच का रिजल्ट
मैच 12: हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज (27-22)
मैच 13: पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगु टाइटन्स (21-30)
आज (12 अक्टूबर) इन टीमों में भिड़ंत
बात करें आज, 12 अक्टूबर को तो आज हमें दो ही मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्स और दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा बनाम दबंग दिल्ली के बीच देखने को मिलेगा।
किस चैनल पर होगा प्रो कबड्डी लीग का लाइव प्रसारण
प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण केवल स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इन चैनलों पर देख सकेंगे आप मैच:-
- स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
- स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट
- स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी
- स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
- स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
- स्टार स्पॉट 1 तेलुगु
- स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला
किस समय खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच
ट्रिपल हेडर मैचों के दिन पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा वहीं दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 8:30 बजे शाम और 9:30 बजे शाम को शुरू होगा। बाकी नॉर्मल दिनों में पहला मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा और दूसरा मैच 8:30 बजे शुरू होगा।
जानें कहाँ होगी प्रो कबड्डी लीग की लाइव स्ट्रीम और ऑनलाइन कहाँ देख पाएंगे आप
प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+ हॉटस्टार और जिओ टीवी पर देख पाएंगे।