प्रो कबड्डी लीग 9 : हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंसिव जोड़ी जयदीप दहिया-मोहित नंदल समेत पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 के लिए जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली हरियाणा स्टीलर्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jaideep Dahiya-Mohit Nandal (Image source- Twitter)

Jaideep Dahiya-Mohit Nandal (Image source- Twitter)

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 के लिए मेगा नीलामी 5 से 6 अगस्त के बीच मुंबई में होने वाली है। इस बीच जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली हरियाणा स्टीलर्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हरियाणा स्टीलर्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फ्रेंचाइजी ने घोषणा की कि स्टार रक्षात्मक जोड़ी जयदीप दहिया और मोहित नंदल को बरकरार रखा गया है।

Advertisment

इन दो डिफेंडरों के अलावा हरियाणा स्टीलर्स ने स्टार रेडर मीतू शर्मा और विनय तेवतिया को भी बरकरार रखा, जिन्होंने पिछले सीजन में अपने लगातार प्रदर्शन से छाप छोड़ी थी। इसके साथ ही सीजन 8 के दौरान बीच में शामिल होने वाले अंकित ढुल को भी स्टीलर्स ने आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है।

दहिया ने 22 मुकाबलों में 66 अंक अर्जित किए और सीजन के सर्वोच्च स्कोरिंग डिफेंडरों की सूची में चौथे स्थान पर थे, जबकि नंदल प्रो कबड्डी लीग के पिछले संस्करण में स्टीलर्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 22 मुकाबलों में कुल 42 टैकल अंक अर्जित किए। इस जोड़ी ने पिछले सीजन में स्टीलर्स के लिए डिफेंस में अहम भूमिका निभाई थी।

नवनियुक्त कोच ने ये बातें कही

हरियाणा स्टीलर्स के नवनियुक्त मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने कहा कि, 'हमने आगामी सीज़न के लिए योजनाएं बनाई हैं और रणनीतिक रूप से खिलाड़ियों को उसी के अनुसार बनाए रखा है। नीलामी में हम अपनी टीम की कमियों को दूर करना चाहेंगे। युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ सीजन से पहले एक संतुलित टीम की तलाश करना महत्वपूर्ण है और यही हमारा उद्देश्य है।'

Advertisment

हरियाणा स्टीलर्स के सीईओ दिव्यांशु सिंह ने कहा कि, 'मनप्रीत सिंह और नीर गुलिया, हमारे पास प्रो कबड्डी लीग के सबसे अनुभवी कोचों में से हैं और खेल व खिलाड़ियों के बारे में उनकी समझ टेबल पर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। हमारे प्लेइंग 7 का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को रिटेन करने से हमें नीलामी में जाने में अच्छा लचीलापन मिलता है, और हम ऐसे खिलाड़ियों को खोजने के इच्छुक हैं जो हमारे विजन को जोड़ सकें।

General News India