Advertisment

प्रो कबड्डी लीग: डिफेडिंग चैंपियंन दबंग दिल्ली के.सी. ने नवीन कुमार गोयत को घोषित किया टीम का कप्तान

प्रो कबड्डी लीग की डिफेडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली केसी ने टूर्नामेंट के 9वें संस्करण के लिए नवीन कुमार गोयत को टीम का कप्तान बनाया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Naveen Kumar: (Image Source: Twitter)

Naveen Kumar: (Image Source: Twitter)

प्रो कबड्डी लीग की डिफेडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली केसी ने टूर्नामेंट के 9वें संस्करण के लिए नवीन कुमार गोयत को टीम का कप्तान बनाया है। नवीन कुमार गोयत कबड्डी के मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने गेम चेंजिंग मोमेंट और अपनी मजबूत मानसिकता के जरिए खुद को एक अच्छा कप्तान साबित किया है।

Advertisment

नई टीम और कप्तानी की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए दबंग दिल्ली केसी के मुख्य कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने कहा कि, 'हम पीकेएल सीजन 9 में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश करके बहुत खुश हैं। इसने हमारे खिलाड़ियों को बहुत प्रेरित किया है और इस साल भी चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए उत्साहित हैं।'

उन्होंने कहा कि, 'हमारी टीम टूर्नामेंट के पिछले दो-तीन सीजन से सबसे सुसंगत टीमों में से एक रही है और हमें विश्वास है कि इस मजबूत नई टीम के साथ हम अपना खिताब बरकरार रखेंगे और अपने प्रशंसकों के लिए चैंपियनशिप कप घर लाएंगे।'

टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण

Advertisment

इस साल प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में दंबग दिल्ली ने अपने स्क्वॉड को मजबूत बनाने के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। इसमें रवि कुमार, संदीप कुमार ढुल, विशाल लाथेर, मो. लिटन अली, रेजा कटौलिनेझाद, अमित हुड्डा, अनिल कुमार जैसे खिलाड़ी है।

दबंग दिल्ली केसी ने स्टार रेडिंग जोड़ी नवीन कुमार गोयत और विजय मलिक को रिटेन किया, जिन्होंने पिछले सीज़न में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया किया था। नवीन पिछले कुछ सीजन में सबसे अधिक सुपर रेड में से एक खिलाड़ी है। उन्होंने सिर्फ 17 मैचों में 200 से अधिक रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। वह पिछले सीजन में सर्वाधिक सुपर-10 की संख्या के साथ टॉप-4 में आते हैं।

टीम के सामूहिक प्रयास से दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। इसलिए टीम इस सीजन खिताब का बचाव करने उतरेगी।

India General News PRO KABADDI